Royal Enfield Hunter 350 हो गई है दो नए डिफरेन्ट कलर में लॉन्च, जान लें कीमत
Royal Enfield Hunter 350 : रॉयल एनफील्ड भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक निर्माता कंपनी ने अपनी बाइक्स के दो नए डिफरेन्ट कलर वेरिएन्टस लॉन्च किए है। बिक्री के मामले में यह बाइक क्लासिक 350 को सीधी टक्कर दे रही है। इन बाइक्स के लॉन्च के बाद ग्राहको में इसे खरीदने की होड़ लग गई है।
NEWS HINDI TV, DELHI : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हंटर 350 रोडस्टर रेंज में दो नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं. जब से यह बाइक लॉन्च हुई है, इसे खरीदारों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रही है. इसके दो नए कलर ऑप्शन- डैपर ओ और डैपर जी हैं. इनमें ओ और जी अक्षर का मतलब ऑरेंज और ग्रीन है. नई आरई हंटर 350 डैपर ओ और डैपर ग्रीन की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) है.
इन दो नए कलर ऑप्शन ( Royal Enfiel new color options) के अलावा आरई हंटर 350 पोर्टफोलियो में डैपर व्हाइट, डैपर ग्रे, फैक्ट्री ब्लैक, रिबेल ब्लैक, रिबेल ब्लू और रिबेल रेड शामिल हैं. डैपर ओ कलर वेरिएंट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को डीप ऑरेंज कलर में फिनिश किया गया है जबकि आरई लोगो और स्ट्रिप्स लाइट ऑरेंज शेड में हैं. डैपर जी कलर वेरिएंट को "ब्रिटिश ग्रीन" शेड में लोगो और स्ट्रिप्स के साथ फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर में फिनिश किया गया है.
नए J प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई RE हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह वही इंजन है, जो Meteor 350 और नई Classic 350 में मिलता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है. यह पावरट्रेन 6100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm जनरेट करता है. यह 114kmph टॉप स्पीड हासिल कर सकता है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का व्हीलबेस 1370 मिमी है, जो Meteor 350 और Classic 350 से छोटा है. इसका फ्यूल टैंक 13-लीटर का है. सीट हाइट 800 मिमी है. इसमें ट्यूबलेस 110/70 फ्रंट और 140/70 रियर टायर हैं. इसमें 17-इंच कास्ट अलॉय रिम्स मिलते हैं.
ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क हैं. इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर है.