News hindi tv

Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी अपनी Hunter 450, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Royal Enfield Hunter 450 : रॉयल एनफील्ड की बाइक्स शुरू से ही लोगों की पहली पसंद रही है। अभी हाल में इनकी लॉन्च हुई हिमालयन 450 और शॉटगन 650 को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी जल्द ही अपनी नई बाइक Hunter 450 को लॉन्च करने वाली है और कहा जा रहा है कि ये नई लॉन्च होने वाली बाइक पहले से मार्केट में मौजूद हंटर 350 से एक कदम आगे होगी।

 | 
Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी अपनी Hunter 450, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

NEWS HINDI TV, DELHI : रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का युवाओं में बहुत क्रेज है। रॉयल एनफील्ड ने इंडियन ऑटो मार्केट (Indian Auto Market) के लिए काफी अग्रेसिव स्ट्रैटेजी बनाई है. इसने पिछले 3-4 महीनों में नई हिमालयन 450 और शॉटगन 650 (New Himalayan 450 and Shotgun 650) लॉन्च की है. दरअसल, कंपनी 350cc से 650cc तक की इंजन कैपेसिटी वाली नई मोटरसाइकिलों की रेंज डेवलप कर रही है. रॉयल एनफील्ड नए 450cc इंजन पर भी कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च कर सकती है. इस नए इंजन को हिमालयन 450 में पहली बार लिया गया था.

 


रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Hunter 450) अपनी हिमालयन पर बेस्ड नई बाइक तैयार कर रही है, जो बाजार में Scram 411 के रिप्लेसमेंट के तौर पर आ सकती है. यह बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 450 हो सकती है, जिसे पहले ही भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड हंटर 450 (Royal Enfield Hunter 450 price) की सटीक लॉन्च टाइमलाइन अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इस नई मोटरसाइकिल को इसी साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. 

 

 


यह हिमालयन 450 की तुलना में किफायती पेशकश हो सकती है. कीमत कम रखने के लिए कंपनी हिमालयन 450 के मुकाबले इसमें कुछ फीचर्स कम रख सकती है. नई रॉयल एनफील्ड हंटर 450 काफी हद तक मौजूदा 350cc मॉडल के समान दिख सकती है. हालांकि, इसमें कुछ नए फीचर्स (Hunter 450 features) होंगी. 


Hunter 450 में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर अलॉय व्हील्स और बड़े डिस्क हो सकते हैं. अपसाइड डाउन फोर्क्स और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन के बजाय नई हंटर 450 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हो सकते हैं. मोटरसाइकिल के रियर में मोनोशॉक यूनिट मिल सकती है.

 


इस बाइक में इन-बिल्ट गूगल मैप्स के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की संभावना है. अधिक स्पोर्टी राइडिंग अनुभव देने के लिए इसमें आरामदायक सिंगल-सीट सेटअप, थोड़ा पीछे की ओर सेट फुट पेग्स और लो-सेट हैंडलबार हो सकता है. 


इस बाइक में नया 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन हो सकता है, जो 40bhp और 40Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है.