News hindi tv

500 rupee note ने RBI की बढ़ा दी टेंशन, गवर्नर ने रिपोर्ट में किया खुलासा

आपको बता दें कि  देश में सबसे बड़ी 2000 रूपए के नोट बंद होने के बाद आज सबसे बड़ी करेंसी 500 रूपए का नोट है। 500 रूपए के नोट को लेकर हाल ही में एक नई रिर्पोट पेश की है। इस रिर्पोट में 500 रूपए के नोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिससे RBI की टेंशन ओर बढ़ गई। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से 
 | 
500 rupee note ने RBI की बढ़ा दी टेंशन, गवर्नर ने रिपोर्ट में किया खुलासा

NEWS HINDI TV, DELHI : साल 2023 की 19 मई  को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों (Rs 2000 Note) को बंद करने का फैसला किया था और देश के तमाम बैंकों में इनको वापिस लिया गया था . अब RBI (reserve bank of india) की सालाना रिपोर्ट में 500 रुपये के नोटों को लेकर (500 rupee note) भी बड़ा खुलासा हुआ है. 2000 रूपए के नोट बंद होने के बाद ही केंद्रीय बैंक के सामने 500 रुपये के नोटों से जुड़ी ये मुश्किल सामने आ गई है. 

देश में सबसे बड़ी 500 रूपए का नोट


आप जानते ही हैं कि 2000 रुपये के गुलाबी नोट बंद होने के बाद अब देश में सबसे बड़ी (500 rupee note) ये करेंसी नोट रिजर्व बैंक (reserve bank of india) के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2022-23 में 500 रुपये के करीब 91 हजार 110 नकली नोट पकड़े गए थे, जो 2021-22 के मुकाबले 14.6 फीसदी ज्यादा है. 2020-21 में 500 रुपये के 39,453 नकली नोट पकड़े गए थे. जबकि 2021-22 में 76 हजार 669 के नकली नोट पकड़े गए थे. 

20 रुपये के नकली नोटों की घुसपैठ बढ़ी

इस साल 500 रुपये के अलावा 20 रुपये के नकली नोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2022-23 में 20 रुपये के नकली नोटों में 8.4 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 10 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 11.6 फीसदी, 100 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 14.7 फीसदी की कमी आई है. नकली नोट के अलावा आरबीआई (RBI latest news) ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में नोटों पर होने वाली छपाई की भी पूरी जानकारी दी है. आरबीआई ने 2022-23 में कुल 4 हजार 682.80 करोड़ रुपये नोट छापने के लिए खर्च किए थे. 2021-22 में छपाई का खर्च 4 हजार 984.80 करोड़ रुपये था।

10 और 500 के नोटों की सर्कुलेशन में बड़ी हिस्सेदारी


अगर सर्कुलेशन की बात करें, तो सबसे ज्यादा सर्कुलेशन में 10 रुपये और 500 रुपये के नोट मौजूद हैं. 31 मार्च, 2023 तक वॉल्यूम के हिसाब से देश के कुल करेंसी सर्कुलेशन (currency circulation) का 37.9 फीसदी 500 के नोट है. इसके बाद 10 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 19.2 फीसदी है. ऐसे में 500 रुपए के नकली नोटों को सिस्टम से साफ करना RBI की बड़ी जिम्मेदारी है.