ATM, Credit Card, UPI और NetBanking का इस्तेमाल करने वालो के लिए SBI ने दिया बड़ा अपडेट
SBI Update : अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक है और एटीएम, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेटबैंकिंग(ATM, Credit Card, UPI and NetBanking) का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए खास है क्योंकि SBI ने एक गाइडलाइन जारी कि है आइए नीचे खबर में जानते है इसके बारे में......

NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 25 अप्रैल को एक प्रॉसेस डॉक्युमेंट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि ग्राहकों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. SBI ने इन गाइडलाइन्स में अपने ग्राहकों को बताया है कि उन्हें सुरक्षित डिजिटल ट्रांजैक्शन(secure digital transactions) के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं.(state Bank of India).
Debit/Credit Card Security.....
1. टीएम मशीनों या POS डिवाइस के माध्यम से एटीएम लेनदेन करते समय अपने आसपास के माहौल से सावधान रहें.
2. न डालते समय कीपैड को छिपा लें.
3. न करने से पहले हमेशा ई-कॉमर्स वेबसाइटों की ऑथेंटिसिटी को वेरिफाइ करें.
4. इन बैंकिंग के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन को मैनेज करें.
5. स्टिक और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन दोनों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, POS और एटीएम पर कार्ड ट्रांजैक्शन की लिमिट तय करे.
UPI Security......
1. मोबाइल पिन और यूपीआई पिन को अलग और रैंडम रखने की कोशिश करें.
2. किसी भी अज्ञात UPI रिक्वेस्ट का जवाब न दें.
3. हमेशा उन संदिग्ध रिक्वेस्ट को रिपोर्ट करें.
4. हमेशा याद रखें कि पिन की जरूरत सिर्फ रकम ट्रांसफर करने के लिए होती है, पाने के लिए नहीं.
5. अगर आपकी परमिशन के बिना कोई ट्रांजैक्शन हुआ है तो अपने अकाउंट पर यूपीआई सर्विस को तुरंत डिसेबल कर दें.
Internet Security......
1. बैंक की वेबसाइट के एड्रेस बार में हमेशा “https” चेक करें.
2. ओपन वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक जगहों पर ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन करने से बचें.
3. जब आप अपना काम पूरा कर लें तो हमेशा लॉगआउट करें और ब्राउज़र को बंद कर दें.
Login Security......
1. यूनिक और कॉम्प्लेक्स पासवर्ड का इस्तेमाल करने की कोशिश करें.
2. पासवर्ड बार-बार बदलते रहें.
3. कभी भी अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड या पिन का खुलासा न करें.
4. याद रखें कि बैंक कभी आपका यूजर आईडी/पासवर्ड/कार्ड नंबर/पिन/पासवर्ड/सीवीवी/ओटीपी नहीं मांगता है.
5. यूजर आईडी और पासवर्ड को स्टोर करने से बचने के लिए अपने डिवाइस में ‘Auto Save’ या ‘Remember’ फ़ंक्शन को डिसेबल करें.