News hindi tv

Shaktikanta Das : डिजिटल पेमेंट को लेकर RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, सिस्टम में होगा ये बदलाव

Shaktikanta Das : मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आरबीआई नें ऑनलाइन पेमेंट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अभी ओटीपी से ट्रांजेक्शन को वेरिफाई किया जाता है लेकिन इसमें ये बड़ा बदलाव करने का काम चल रहा है। आईए नीचे जानते हैं पुरी खबर.
 | 
Shaktikanta Das : डिजिटल पेमेंट को लेकर RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, सिस्टम में होगा ये बदलाव

NEWS HINDI TV, DELHI: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ( RBI ) ने डिजिटल पेमेंट को वेर‍िफाई करने के ल‍िए नया तरीका पेश करने का प्रस्‍ताव द‍िया है। अगर इस पर काम आगे बढ़ा तो ड‍िज‍िटल पेमेंट ( digital payment methods )के तरीका में यह बड़ा बदलाव होगा।

एमपीसी ( MPC ) के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया क‍ि अभी एसएमएस बेस्‍ड ओटीपी ( OTP ) से ट्रांजेक्शन को वेरिफाई किया जाता है। लेक‍िन अब प्रिंसिपल बेस्ड ऑथेंटिकेशन ( Principal Based Authentication )के फ्रेमवर्क पर भी काम क‍िया जा रहा है। इससे ग्राहकों को आने वाले समय में ज्‍यादा सेफ्टी म‍िलेगी।

AFA स‍िस्‍टम की शुरुआत की-

आरबीआई गवर्नर( RBI Governor ) ने कहा क‍ि पिछले कुछ सालों में केंद्रीय बैंक की तरफ से डिजिटल पेमेंट को सेफ करने के लिए एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन ( AFA ) जैसे सिस्टम की शुरुआत की है। अब ग्राहकों के बीच एसएमएस बेस्‍ड ओटीपी स‍िस्‍टम को काफी पसंद क‍िया जा रहा है। इससे डिजिटल पेमेंट का वेरिफिकेशन स‍िंपल हुआ है। रिजर्व बैंक नए वेरिफिकेशन सिस्टम ( Reserve Bank new verification system )के बारे में विस्तार से बताने के लिए न‍िर्देश जारी करने का प्‍लान कर रहा है। हालांकि अभी इसके बारे में आरबीआई गवर्नर की तरफ से ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई।


OTP के जर‍िये म‍िलता है वेर‍िफ‍िकेशन कोड-


अभी ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन( online transaction processing ) करने के ल‍िए वेर‍िफ‍िकेशन कोड ओटीपी के जर‍िये म‍िलता है। इसे दर्ज करने के ल‍िए एक समय द‍िया जाता है। इसके अंदर कोड एंटर करने पर ट्रांजेक्‍शन सक्‍सेस हो जाता है। बैंक और लेंडर डिजिटल पेमेंट के लिए SMS बेस्‍ड ओटीपी स‍िस्‍टम पर भरोसा करते हैं।


अब रिजर्व बैंक डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को वेर‍िफाई( Verify digital transactions ) करने के ल‍िए नए स‍िस्‍टम का प्रस्ताव कर रहा है। आरबीआई गवर्नर ने बताया क‍ि आरबीआई सीबीडीसी पायलट प्रोजेक्‍ट में 'ऑफलाइन' ट्रांजेक्शन शुरू किया जाएगा। यानी अब डिजिटल रुपये वाले यूजर्स कम इंटरनेट कनेक्शन वाले क्षेत्रों में भी ट्रांजेक्‍शन कर सकेंगे।