News hindi tv

इतने हजार यात्रियों ने की टिकटे कैंसिल, Railway को हुआ करोड़ों का नुक्सान

लोग बस से ज्यादा ट्रेन में ज्यादा पसंद करते है। हर दिन करोड़ो लोग ट्रेन में सफर करते है। रेलवे विभाग को हर दिन सैंकड़ों रूपयो का फायदा होता है। हाल ही में आई एक अपडेट से पता चला कि हर हजारों की संख्या में लोगों के confirm ticket कैंसिल कर दिया। रेलवे विभाग को एक ही झटके में करोड़ो का नुकसान हो गया।
 | 
इतने हजार यात्रियों ने की टिकटे कैंसिल, Railway को  हुआ करोड़ों  का  नुक्सान

NEWS HINDI TV, DELHI : आपको बता दे कि घने कोहरे की वजह से लोगों ने ट्रेन टिकेट कैंसिल कर दी है। जिससे रेलवे विभाग (Railway Department) को करोड़ो रूपये का घाटा हो गया है। उत्तर भारत इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। इसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है। रेलगाड़ियों की देरी के चलते बहुत से लोग अपना कन्फर्म टिकट भी कैंसिल कर दे रहे हैं। भारतीय रेलवे के मोरादाबाद डिविजन ने बताया कि दिसंबर 2023 में 20 हजार रिजर्व्ड टिकट रद्द कर दिए गए।

आपको बता दे कि मोरादाबाद खंड के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) राजकुमार सिंह ने इस बारे में अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टिकट कैंसिल (Ticket cancelled) किए जाने की वजह से रेलवे को करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपये यात्रियों को लौटाने पड़े।


यंहा हुई सबसे ज्यादा ट्रेन कैंसिल

रेलवे अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा टिकेट कैंसिल बरेली की हुई है। कुल रद्द किए गए आरक्षित टिकटों में से बरेली में 4230, मोरादाबाद में 3239, हरिद्वार में 3917 और देहरादून में 2448 टिकट कैंसिल किए गए। राजकुमार सिंह ने कहा, 'घना कोहरा देखते हुए हमें उन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जिनमें यात्रियों की संख्या कम थी। दिसंबर 2023 में मुरादाबाद मंडल (Moradabad Division) में 20,000 टिकट कैंसिल किए गए।' उन्होंने कहा कि मार्च तक 42 ट्रेनें रद्द की गई हैं। हम यात्रियों को 1.22 करोड़ रुपये भी लौटा चुके हैं।


उत्तर भारत के इन इलाकों में छाया घना कोहरा

गौरतलब है कि उत्तर भारत बीते गई दिनों से घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के कुछ हिस्सों में कोहरे का अधिक प्रकोप है। मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में 6 जनवरी तक कई घंटों तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। 


दिल्ली से होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनें लेट

रेलवे अधिकारियों की ओर से जानकारी के अनुसार, कम दृश्यता के कारण शुक्रवार को 22 ट्रेनें देरी से चलीं। बीते कई दिनों दिल्ली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को कोहरे के चलते देरी का सामना करना पड़ रहा है। जाहिर है कि इससे ठंड के दिनों में लोगों की यात्रा से जुड़ी परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई हैं।