News hindi tv

Solar Power Generator : बिजली बिलका झंझट हुआ ख़तम, आज ही घर ले आए ये सस्ता सोलर पावर जनरेटर

अब मार्किट में Portable Solar Generator आ चूका है, जिसकी कीमत आम सोलर पावर जनरेटर से काफी कम है, ग्राहक इसे ऑनलाइन शॉपिंग से भी खरीद सकते हैं। इसको हैंडल करना बहुत ही आसान है क्यूंकि यह साइज में काफी छोटा है और इसको उठाने के लिए एक हैंडल भी मिल जाता है। आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 | 
 बिजली बिलका झंझट हुआ ख़तम, आज ही घर ले आए ये सस्ता सोलर पावर जनरेटर 

News Hindi TV, Delhi :  गर्मियों में पावर कट की समस्या आम बात है. गर्मी के सीजन (summer season) में कई शहरों में 3 से 4 घंटे तक बिजली कर हो जाती है. बिजली जाने से टीवी और पंखे नहीं चल पाते हैं. बिजली न होने के कारण न केवल होम एप्लायंस (home appliance) बंद हो जाते हैं, बल्कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा भी लाइट न होने से आपको कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है. खास कर उन लोगों को जिनके घर में पावर का कोई सोर्स मौजूद नहीं है.

 

 

 

आज हम आपको एक ऐसे सोलर पावर जनरेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ पोर्टेबल है बल्कि घंटों तक आपके घर में लगे हुए अप्लायंसेज को चला सकता है. इसका नाम (SR Portable Solar Generator) है, तो यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

 

 


(Portable Solar Generator) कीमत 17,999 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. यह साइज में बेहद छोटा है साथ ही साथ इसमें आपको एक हैंडल मिल जाता है जिसकी बदौलत आप ही से उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं.

 

इसका वडन काफी कम है और इसे कैरी करना काफी आसान है. इसे आप कहीं पर भी आसानी से फिक्स कर सकते हैं. आपको जहां भी पावर की जरूरत हो आप इसे निकाल कर ले जा सकते हैं और वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह नॉइस फ्री होता है और इसका एडवांस सर्किट डिजाइन (Advanced Circuit Design) इसे सुरक्षित बनाता है.


अगर बात करें पावर सप्लाई की तो इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर (Portable Solar Generator) की बदौलत आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब जला सकते हैं, 2 घंटे से ज्यादा एक टेबल फैन चला सकते हैं. इसके साथ ही आप 3 घंटे से ज्यादा समय तक स्मार्ट एलईडी टीवी (Smart LED TV) चला सकते हैं और 4 घंटे से ज्यादा किसी लैपटॉप को पावर सप्लाई कर सकते हैं.