News hindi tv

Strongest Beer : ये है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर, दो घूंट पीते ही लड़खड़ाने लगेगी जुबान

World's Strongest Beer : आजकल युवा सबसे ज्यादा बीयर पीना पसंद करते हैं। क्योंकि बीयर में नशा कम होता है और ये स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान भ नहीं पहुंचाती है। लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर के बारे में बताने वाले हैं। जिसके दो घूंट पीते ही आपको जुबान लड़खड़ाने लगेगी।

 | 
Strongest Beer : ये है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर, दो घूंट पीते ही लड़खड़ाने लगेगी जुबान

NEWS HINDI TV, DELHI : इस बीयर को पीने की हिम्मत हर कोई नहीं करता है, इसके कुछ ही घूंट पीने के बाद आपको नशा चढ़ने लगेगा और आप बेहोश भी हो सकते हैं।

शराब के अलावा बीयर के भी दीवानों की कोई कमी नहीं है. ज्यादा अल्कोहल नहीं होने की वजह से भी लोग बीयर पीते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कौन सी है? इस बीयर के चार घूंट ही आपको मदहोश कर सकते हैं।

दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर का नाम है स्नेक वेनम (Snake Venom) है. जिसके नाम दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर का खिताब है। स्नेक वेनम में एक शराब की बोतल से भी ज्यादा अल्कोहल होता है. इसमें कुल 67.5 परसेंट अल्कोहल है. यानी इसे मुंह से लगाकर पीने की हिम्मत तो आप नहीं करेंगे।

ये एक ब्रिटिश बीयर है, जिसकी एक बोतल की कीमत करीब चार हजार रुपये तक है. हालांकि इस बीयर को पीने की हिम्मत हर कोई नहीं दिखाता है।

दुनियाभर में बिकने वाली बीयर में अल्कोहल की मात्रा 8 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक होती है. कई देशों ने इसकी लिमिट भी तय की है।