News hindi tv

UP के इन इलाकों में अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, होगी मूसलाधार बारिश

UP Weather News : यूपी के मौसम को लेकर आया ताजा अपडेट। मौसम विभाग(weather department) ने बताया कि यूपी के इन जिलों में बारिश हो सकती है। आइए नीचे खबर में जाने यूपी के मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से -
 | 
UP के इन इलाकों में अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, होगी मूसलाधार बारिश

NEWS HINDI TV, DELHI : पूर्वी, मध्य, पश्चिम भारत के राज्यों में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग(weather department) ने बताया है कि पूर्वी भारत में 14 और 15 सितंबर, मध्य भारत में 14 से 17 सितंबर और पश्चिमी भारत में 15 से 18 सितंबर के बीच एक्टिव मॉनसून की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, साउथवेस्ट यूपी के इलाकों में कल भारी बारिश होगी।

 

 

 

 

 

पूर्वी भारत के लिए मौसम विभाग (weather department)  ने बताया है कि ओडिशा में 14, 15 और 18 सितंबर को भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 14 और अंडमान व निकोबार में 14-18 सितंबर के बीच तेज बारिश होगी। सेंट्रल इंडिया की बात करें तो मध्य प्रदेश, विदर्भ में 14-17 सितंबर, छत्तीसगढ़ में 14-16 सितंबर के बीच तेज बारिश होने वाली है। (Weather Update)


उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में 14-16 सितंबर, जम्मू डिविजन में 14 सितंबर, साउथवेस्ट उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर और पूर्वी राजस्थान में 14-17 सितंबर के बीच मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण भारत को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि तेलंगाना में 14 और 15 सितंबर, केरल में 14 सितंबर को भारी बारिश होगी। पश्चिम भारत की बात करें तो यहां कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 15-18 सितंबर, मराठवाड़ा में 14-17 सितंबर, गुजरात में 16-18 सितंबर और सौराष्ट्र में 17 और 18 सितंबर को झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 


दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस -


राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान (weather department)   विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्यक्त किया है। आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिन में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 124 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।