इंतज़ार हुआ खत्म, धासूं फीचर्स के साथ नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है Hyundai Creta, जानिए कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आप अगले कुछ दिनों में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नए साल यानी 2024 के पहले महीने में ही दो बड़ी कंपनियां अपनी मोस्ट-अवेटेड मिड-साइज SUV लॉन्च करने वाली हैं। इसमें भारत में पॉपुलर हुंडई इंडिया और सिट्रोएन शामिल हैं। एक ओर हुंडई इंडिया अपनी मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्टेड वर्जन (Hyundai Creta Facelift) लॉन्च करेगी। वहीं, सिट्रोएन भी अपनी C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) का ऑटोमैटिक वेरिएंट इसी महीने लॉन्च कर सकती है।
Hyundai Creta Facelift-
बता दें कि 16 जनवरी, 2024 को हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ऑफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च हो जाएगी। कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि जमा करके कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर सकते हैं। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 7 वेरिएंट्स जैसे E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, और SX(O) में उपलब्ध होगी।
कार में मिलेगी बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन-
अपडेटेड हुंडई क्रेटा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-एयरबैग, 70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, लेवल 2 ADAS, एक 360-डिग्री कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ आदि से लैस है। कार का इंजन 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीजल और एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगा।
Citroen C3 Aircross AT-
दूसरी ओर Citroen India इस महीने के अंत तक C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च कर सकती है। यह 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध है। कार का इंजन 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। बता दें कि इंडोनेशिया में C3 एयरक्रॉस के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पहले से ही पेश कर दिया गया है।