इस राज्य में एक भी नहीं 5 Star Hotel, 13 करोड़ की है आबादी
5 Star Hotel : आज के जमाने में लगभग सभी जगह अच्छे होटल होते है लेकिन आज हम आपको ऐसे राज्य के बारे में बताएंगे जहां पर एक भी 5 स्टार होटल नहीं है। आपको ये जानकार और भी हैरानी होगी की इस राज्य की 13 करोड़ आबादी है। आइए नीचे खबर में जातने है इस राज्य के बारे में और यहां पर क्यो नहीं है 5 स्टार होटल.

NEWS HINDI TV, DELHI : अपने देश ने आज़ादी के बाद बहुत तरक्की कर ली है. आज से 70-75 साल पहले जो चीज़ें कल्पना में हुआ करती थीं, वो अब साकार हो रही हैं. हमने देश की तरक्की देखी है लेकिन फिर भी कुछ जगहें आज भी ऐसी हैं, जहां कुछ ऐसे फैक्ट मिल जाते हैं कि हम दंग रह जाते हैं. एक ऐसा ही फैक्ट ये भी है कि जनसंख्या की दृष्टि से देश के बड़े राज्यों में शुमार एक राज्य में कोई भी फाइव स्टार होटल नहीं है.
यूं तो अपने देश में घुमक्कड़ी लोगों की कोई कमी नहीं है. हमेशा ही वो नई-नई जगहें ढूंढते रहते हैं, जहां जाकर घूम सकें. जब भी कोई कहीं जाता है तो उन्हें एक्सप्लोर करने के लिए कुछ ऐसी जगहें चाहिए होती हैं, जहां वे ठहर सकें. अब जब इंसान घर से निकलता है तो उसकी अपेक्षा होती है कि किसी लग्ज़री वाली जगह पर रुके लेकिन क्या हो अगर उस जगह पर कोई लग्ज़री होटल ही न हो.
जानिए कैसे होते हैं फाइव स्टार होटल :
पांच सितारा या फाइव स्टार होटलों में अन्य होटलों से ज्यादा सुविधा मिलती है. इसमें सुइट रूम मिलता है, जिसमें मिनी बार और फ्रिज भी होता है. इसके बाथरूम में बाथटब की सुविधा होती है. इसके साथ जिम और स्विमिंग पूल भी मिलता है और कमरा काफी बड़ा होता है. इनका किराया भी 5-6 हज़ार तक होता है.
इस राज्य में कोई 5 स्टार होटल नहीं :
घूमने-फिरने के शौकीन ऐसे तमाम लोग होते हैं, जो ठहरने के लिए फाइव स्टार प्रॉपर्टी की तलाश करते रहते हैं. देश के लगभग सारे राज्यों में ऐसी प्रॉपर्टी मौजूद है सिवाय एक राज्य के. बिहार एक अकेला राज्य है, जिसमें एक भी फाइव स्टार होटल नहीं है.
देश के सबसे बड़े राज्यों में शुमार बिहार की आबादी 13 करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन अब तक फाइव स्टार होटल मौजूद नहीं है. हालांकि साल 2027 तक यहां 3 फाइव स्टार होटल बनकर तैयार हो जाएंगे. इस पर करीब 1000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.