News hindi tv

ये हैं दुनिया का सबसे महंगा iPhone, कीमत जान रह जाओगे हैरान

iPhone : आपको बता दें कि फोन कंपनी हर दिन नए नए फोन लॉन्च कर रही हैं लेकिन अगर हम बात करें कि सबसे महंगा फोन कौन सा है तो ये फोन एप्पल कपंनी का ही हैं। इसको खरीदने में आपकी जमीन बिक जाएगी। तो आइए नीचे खबर में जानें इस फोन के फीर्चस और कीमत के बारे में -
 | 
ये हैं दुनिया का सबसे महंगा iPhone, कीमत जान रह जाओगे हैरान 

NEWS HINDI TV, DELHI : iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max फोन्स को लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। ये तो बात रही आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की। अब बात करते हैं दुनिया के सबसे महंगे iPhone की। iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद Caviar ने iPhone 15 Pro का कस्टम डायमंड स्नोफ्लेक वेरिएंट उपलब्ध करा दिया है। यह एक कस्टम फोन है जिसकी कीमत सुन आप चौंक जाएंगे।

 

 


खबर के मुताबिक बता दें कि Caviar एक ऐसी कंपनी है जो iPhone के ऊपर के कवर को पूरी तरह से कस्टमाइज करती है। साइड बटन्स से लेकर बैक पैनल तक सभी कुछ बदलकर एक नया कीमती मॉडल तैयार कर देती है। इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होता है। केवल लुक को कस्टमाइज किया जाता है। चलिए जानते हैं iPhone 15 Pro के कस्टम डायमंड स्नोफ्लेक वेरिएंट के बारे में।


iPhone 15 Pro का कस्टम डायमंड स्नोफ्लेक वेरिएंट -


iPhone 15 Pro के कस्टम डायमंड स्नोफ्लेक मॉडल की कीमत 564060 डॉलर है। भारतीय कीमत के अनुसार, इसकी कीमत 4,67,86,238 रुपये है। यह कीमत इस फोन के 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। अब जानते हैं iPhone 15 Pro के इस खास वेरिएंट की खासियत क्या है।

फोन का केस 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना है। 570 पीस लक्जरी डायमंड भी लगाए गए हैं। यह स्नोफ्लेक डायमंड डिजाइन के साथ आते हैं। स्नोफ्लेक ग्राफ नेकलेस का लक्जरी पेंडेट प्लेटिनियम, व्हाइट गोल्ड और डायमंड से बनाए गए हैं। Graff की तरफ से ऑथेंटिसिटी सर्टिफिकेट फोन के साथ आता है। यह फोन सिल्वर में आता है। यह 5 प्रोटेक्शन लेवल के साथ आता है। कंपनी ने कहा है कि Caviar के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध सभी प्रोडक्ट्स ओरिजिनल हैं। इसे कीमती और दुर्लभ मैटेरियल से बनाया गया है।