News hindi tv

Kia Sonet Facelift के नए अपडेट मे मिलगे ये खास फीचर्स, जान से इस कार की ऑनरोड कीमत

Upcoming Cars 2023 : आज ग्राहकों के लिए 2024 Kia Sonet Facelift मॉडल लॉन्च होने वाला है आप भी किआ का ये मॉडल खरीदना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  किआ की कारों न थोड़े समय में ही लोगो के दिलों में जगह बना ली है, आज हम आपको बताने जा रहे है नई वाली Kia Sonet Facelift के डिजाइन के अलावा कई खास फीचर्स मिलने वाले है। आइए जानते है खबर मे पूरी जानकारी-

 | 
Kia Sonet Facelift के नए अपडेट मे मिलगे ये खास फीचर्स, जान से इस कार की ऑनरोड कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI : 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट को अनवील कर दिया गया है. 2020 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से अब इसे पहला बड़ा अपडेट मिला है. इसकी बुकिंग 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. फेसलिफ़्टेड सॉनेट को 11 कलर ऑप्शन के साथ HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line जैसे सात वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. मोनोटोन शेड्स में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, प्यूटर ऑलिव और मैट ग्रेफाइट शामिल हैं. वहीं, डुअल-टोन ऑप्शन में ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल शामिल हैं।


2024 सोनेट के फीचर हाइलाइट्स देखें तो इसमें इनवर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया, नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी फॉग लैंप और रियर में लाइट बार शामिल है. लाइट बार दोनों टेललाइट्स को जोड़ती है. केबिन में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नए एयरकॉन पैनल, वॉयस-कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन और वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स हैं. इसमें ADAS लेवल-1 भी है, जो 10 फीचर्स से लैस है.


किआ सोनेट फेसलिफ्ट वेरिएंट और कलर ऑप्शन


नई सोनेट 11 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ; HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line जैसे सात वेरिएंट में उपलब्ध होगी. कलर्स में; मोनोटोन शेड्स में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, प्यूटर ऑलिव और मैट ग्रेफाइट शेड शामिल हैं. वहीं डुअल-टोन कलर में ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल शामिल है।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट फीचर्स 


2024 सॉनेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें, उल्टे एल-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एक मॉडीफाइड फ्रंट फेसिया, नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी फॉग लैंप और पीछे की तरफ एक लाइट बार शामिल है. इंटीरियर की बात करें तो, केबिन एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेवल 1 ADAS सुइट, नए एयरकॉन पैनल, वॉइस कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन और वेंटीलेटेड सीटों से लैस है.