ये दो स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, कीमत भी हैं बेहद कम
NEWS HINDI TV, DELHI : Realme Narzo 70 5G and Narzo 70x 5G Launch Price : ऐसा लग रहा है जैसे रियलमी स्मार्टफोन्स की बारिश हो रही है। ब्रांड ने 2024 के पहले चार महीनों में सात स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब, Realme ने आज भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G नाम से दो सस्ते फोन पेश किए हैं। ये दोनों फोन Realme Narzo 70 Pro 5G लाइनअप से जुड़ते हैं, जिसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं दोनों फोन के फीचर्स और कीमत...
Realme Narzo 70x 5G की कीमत:-
इस फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, लेकिन इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत 10,999 रुपये हो जाती है।
वहीं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है, लेकिन इस पर कंपनी अभी 1500 रुपये की छूट दे रही है जिसके बाद आप इसे 11,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।
Realme Narzo 70 5G की कीमत:
ये फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, पहले वेरिएंट का प्राइस बिना ऑफर के 15,999 रुपये है, लेकिन कूपन डिस्काउंट के साथ आप इसे 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसके 8GB RAM वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये है।
पावरफुल चिपसेट के साथ मिलते हैं Air Gesture
Narzo 70 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 5G चिपसेट मिलता है, जिसे Realme द्वारा शेयर किए गए टीजर में बताया गया था कि ये सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में Air जेस्चर फीचर भी मिलते हैं। जो लोग नहीं जानते कि Air जेस्चर क्या होते हैं तो बता दें कि इसकी मदद से आप बिना फोन को टच किए कई काम आसानी से कर सकते हैं।
120Hz रिफ्रेश रेट का मिलता है सपोर्ट:
दूसरी ओर, Narzo 70x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर मिलता है और यह 45W सुपरवूक चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।
कैसा है फोन का कैमरा?
कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में Android 14, ब्लूटूथ 5.2, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 मिमी जैक और IP54 रेटिंग मिलती है।