News hindi tv

Audi की ये SUV 5 सेकेंड में 100 की रफ्तार, कीमत सुनते ही उड़ जाएगे तोते

Audi Q8 : अगर आप भी Audi कार के दिवाने है तो ये खबर आपके लिए खास है Audi लॉन्च करने वाली है स्पेशल एडिशन में सबसे पॉपुलर SUV. Audi की ये कार 5 सेंकड़ में 100 की रफ्तार पकड़ती है आइए नीचे खबर में जानते है एक्स शोरूम कीमत......

 | 
Audi की ये SUV 5 सेकेंड में 100 की रफ्तार, कीमत सुनते ही उड़ जाएगे तोते

NEWS HINDI TV, DELHI : दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी Q8 (Audi Q8 )का स्पेशल एडिशन इंडिया(Special Edition India) में लॉन्च कर दिया है. इस एडिशन की गाड़ियों का प्रोडक्‍शन लिमिटेड होगा और कुछ ही समय के लिए इसे बाजार में उतारा जाएगा. कार में कई तरह के कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे.

इस कार को 3 स्पेशल कलर ऑप्‍शंस(3 special color options) में दिया गया है. आप मिथोस ब्लैक(mythos black), ग्लेशियर वाइट(glacier white) और डेटोना ग्रे (daytona gray)के ऑप्‍शंस में खरीद सकेंगे. एसयूवी(SUV)को पूरी तरह से स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है.

Audi Q8 Price : कार की कीमत की बात की जाए तो ये आपको 1.18 करोड़ रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब है. कार में एचडी मैट्रिक्स एलईडी (hd matrix led)और डायनमिक एलईडी (dynamic led)के कॉम्बीनेशन के साथ कंटिन्यूअस रनिंग एलईडी स्ट्रिप दी गई है. कार को कुछ हटकर लुक देने के लिए इसमें ब्लैक रूफ रेल्स दी गई हैं जो पहले के मॉडल में सिल्वर थीं.

वहीं कार के व्हील साइज को भी बढ़ाया गया है और अब Q8 में आपको 21 इंच के 5 स्पोक डायमंड फिनिश अलॉय व्हील्स मिलेंगे. साथ ही पैनारॉमिक सनरूफ और फ्रेमलैस डोर्स भी इसमें नए दिए गए हैं. (Auto News)


प्लश इंटीरियर.....


Car Interior : कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम दिया गया है. इसमें आपको रैप अराउंड डिजाइन देखने को मिलेगा. इसको कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये पूरी तरह से ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट जैसी नजर आती है.

कार का प्राइमरी स्क्रीन 25.65 सेमी. और सेकेंडरी 21.84 सेमी. का दिया गया है. कार में फोर जोन एयर कंडीशनिंग और शानदार बी एंड ओ साउंड सिस्टम दिया गया है.


फीचर्स ऐसे कि देखते रह जाएंगे.....


Audi Q8 Features : कार के फीचर्स भी काफी शानदार दिए गए हैं. कार में आपको वायरलैस चार्जिंग, फोन बॉक्स लाइट, स्मार्टफोन इंटरफेस, ऑडी प्री सेंस बेसिक, 8 एयरबैग, पार्किंग असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, 360 डिग्री कैमरा सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.


हाईब्रिड की पावर.....


Audi Q8 Power : कार में कंपनी ने 3.0 लीटर का माइल्ड हाईब्रिड इंजन दिया है. ये इंजन 340 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क डवलप करता है. कार की स्पीड की बात की जाए तो ये केवल 5.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं एसयूवी होते हुए भी इसकी टॉप स्पीड काफी बेहतर दी गई है. कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है.