News hindi tv

बस 3,446 रुपये में मिल रही ये 70KMPL की माइलेज देने वाली बाइक, मेंटेनेंस का खर्चा भी बेहद कम

Best Mileage Bike : हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप केवल 3,446 रुपये देकर खरीद सकते हैं। इस बाइक की माइलेज भी काफी शानदार है। इस वजह से आप इसको चलाकर पेट्रोल के खर्च में भी बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से 

 | 
बस 3,446 रुपये में मिल रही ये 70KMPL की माइलेज देने वाली बाइक, मेंटेनेंस का खर्चा भी बेहद कम

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप एक ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की तलाश कर रहें है। तो बाजार में अच्छी माइलेज का दावा करने वाली कई बाइक्स बिक रही हैं लेकिन उनकी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपको निराशा की हाथ लगेगी। हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी हर दिन की परेशानी को खत्म कर सकती है और ये बाइक आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी।

देती है 70KMPL की माइलेज -


यहां हम आपको बता रहे हैं हीरो की फ्यूल एफिसिएंट बाइक हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) के बारे में जिसे चलाने का खर्च बेहद कम है। ये बाइक अपनी माइलेज के लिए काफी लोकप्रिय है। हीरो एचएफ डीलक्स में 97।2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक 8 पीएस की पावर और 8।05 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें बीएस4 मॉडल के मुकाबले पॉवर 0।3 पीएस कम है लेकिन माइलेज में 9% का इजाफा हुआ है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।


हीरो एचएफ डीलक्स फीचर्स -


हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) का डिजाइन काफी कंवेशनल है। स्पलेंडर बाइक की तुलना में ये थोड़ी ज्यादा स्टाइलिश लगती है। इस मोटरसाइकिल हैलोजन हेडलाइट, इंडिकेटर और टेल लैंप दिए गए हैं। बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके एनालॉग कंसोल में स्पीडोमीटर और फ्यूल गॉज की जानकारी मिलती है। हीरो इस बाइक में अपनी फ्यूल सेविंग आई3एस- (i3S) तकनीक भी देती है जिससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है।


बस 3,446 रुपये में मिल जाएगी बाइक -


हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की कीमत 59,018 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अगर आप इसे लोन पर खरीदना चाहते हैं तो कई फाइनेंसर आपको ये बाइक महज 3,500 रुपये के डाउन पेमेंट पर उपलब्ध करा देते हैं। अगर आप इस बाइक पर 65,473 रुपये का लोन 36 महीने के अवधि के लिए लेते हैं तो आपको 10% के ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 2,364 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा।