नए साल से महंगी हो जाएगी ये Car, फिलहाल चल रहा है 65 हजार का डिस्काउंट
NEWS HINDI TV, DELHI : 2023 खत्म होने में अब सिर्फ 10 दिन ही बाकी है। 31 दिसंबर खत्म होने के साथ ऑटोमेकर्स द्वारा दिए जाना वाला ईयर-एंड डिस्काउंट भी खत्म हो जाएगा। यानी कार को सस्ते में खरीदने का अब आखिरी मौका है। ईयर-एंड डिस्काउंट की लिस्ट में एक नाम मारुति इग्निस का भी है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहकों का इसता फायदा एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ मिलेगा। बता दें कि इग्निस नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल कार है।
इग्निस डिस्काउंट का ब्रेकअप :
इग्निस पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी इस कार पर जो ईयक-एंड डिस्काउंट दे रही है उसमें 40,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इस पर मिलने वाला डिस्काउंट 31 दिसंबर, 2023 तक ही वैलिड रहेगा। इसके अलावा ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा तब तक ही मिलेगा जब तक ये कार डीलर के पास स्टॉक में होती है। इसके अलावा आपके शहर के हिसाब से ऑफर में चेंजेस देखने को मिल सकता है।
मारुति इग्निस का इंजन :
इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.16 लाख रुपए है। इसे कुल 7 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, 1 जनवरी 2024 से इस कार को खरीदना महंगा भी हो जाएगा।
मारुति इग्निस के फीचर्स :
इस प्रीमियम हैचबैक में DRLs के साथ LED हेडलैंप, पडल लैंप, अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। सेफ्टी के लिए इस हैचबैक में प्री-टेंशनर के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।