News hindi tv

इस कम्पनी ने इतना सस्ता कर दिया Electric Scooter , ग्राहकों को हो रहा 24000 का फायदा

पेट्रोल वाले स्कूटर को छोड़ कर आज ग्राहक धड़ाधड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं और इसकी वजह से आज मार्किट में कंपनियां अपने स्कूटर पर तगड़ा डिस्काउंट भी दे रही है।  इस कम्पनी ने भी अपने स्कूटर पर पूरे 24000 रूपए का डिस्काउंट देने का एलान किया है जिसके बादसे शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ जमा हो गयी है 
 | 
इस कम्पनी ने इतना सस्ता कर दिया Electric Scooter , ग्राहकों को हो रहा 24000 का फायदा 

News Hindi TV Delhi : कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स को बढ़ाने के लिए शानदार डिस्काउंट दे रही हैं। इस लिस्ट में एक के बाद एक नाम जुड़ते जा रहे हैं। पहले जहां ओला ने वैलेनटाइन डे ऑफर शुरू किआ था। तो आईवूमी अपनी ई-व्हीकल पर 31 मार्च तक ऑफर लेकर आ गई। ऐसे में अब इस लिस्ट में बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरर बाउंस इन्फिनिटी का भी नाम शामिल हो गया है। कंपनी ने अपने इन्फिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 24,000 रुपए की कटौती की है।

Toyota की इस गाडी ने बनाया रिकॉर्ड , बिक गयी 50000 से ज्यादा यूनिट्स


इस कटौती के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई एक्स-शोरूम कीमत 113,000 रुपए से घटकर 89,999 रुपए हो गई है। नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू भी हो गई हैं। इन्फिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाला ये ऑफर 31 मार्च, 2024 तक वैलिड रहेगा। 

बाउंस इनफिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। स्कूटर 2kWh लिथियम-आयन NMC बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 85 किमी से अधिक की IDC रेंज देता है। E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन स्प्रिंग शॉक्स दिया है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।

Toyota की इस गाडी ने बनाया रिकॉर्ड , बिक गयी 50000 से ज्यादा यूनिट्स

देशभर में 70 से अधिक डीलरशिप
बाउंस इन्फिनिटी देशभर में 70 से अधिक डीलरशिप के तेजी से बढ़ते नेटवर्क के साथ पर्यावरण-अनुकूल और किफायती परिवहन समाधानों के लिए खुद को तैयार कर रहा है। इनोवेशन पर कंपनी का फोकस इस कीमत में कटौती के साथ भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति का नेतृत्व करने की उसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह ऑफर 31 मार्च, 2024 तक है। बाउंस इन्फिनिटी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और को-फाउंडर अनिल ने कहा कि कीमतों में यह महत्वपूर्ण कटौती ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती है।