11 हजार से भी कम में मिल रहा है Samsung का ये गदर फोन, खूब खरीद रहे हैं लोग
काफी सारे फोन्स पर दिवाली के बाद भी ऑफर चल रहे है, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है Samsung के एक खास फोन के बारे में जो 11 हजार से भी कम में मिल रहा है, आइए खबर में जानते है इस फोन के बारे में विस्तार से।

NEWS HINDI TV, DELHI : अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर दिवाली सेल का आयोजन किया गया था. ये सेल अब खत्म हो गई हैं. लेकिन, काफी सारे फोन्स पर अभी भी ऑफर्स मिल रहे हैं. अमेजन पर एक अच्छी डील सैमसंग के एक बजट स्मार्टफोन पर मिल रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरी डील.
भारत में Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई थी.
हालांकि, अभी अमेजन पर इस वेरिएंट को 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 10,350 रुपये की छूट भी पा सकते हैं.
पुराने फोन को एक्सचेंज कर ज्यादा से ज्यादा छूट पाने के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में रहना जरूरी है. ग्राहकों को डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के अलावा अमेजन पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
ये फोन 6GB+128GB वेरिएंट में भी आता है, जिसे अभी 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहकों के पास इस फोन के लिए एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन वाले कलर ऑप्शन हैं.
फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले, Exynos 850 प्रोसेसर और Knox सिक्योरिटी के साथ आता है.