News hindi tv

सर्दियों में बादाम खाने का ये हैं सही तरीका, अधिकतर लोग हैं इससे अनजान

हमारी सेहत के लिए ड्राई फ्रुट्स (Dry Fruits) बेहद लाभदायक होते हैं। लेकिन सर्दियों में आपको बादाम खानें का सही तरीका और सही वक्त जानना आपके लिए बेहद जरूरी हैं। बादाम कितनी मात्रा में खाना लाभदायक होता हैं, जानिए नीचें खबर में...
 | 
सर्दियों में बादाम खाने का ये हैं सही तरीका, अधिकतर लोग हैं इससे अनजान

NEWS HINDI TV, DELHI: ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. डॉक्टर हो या हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक नट्स और सीड्स खाने की सलाह दी जाती है. ड्राईफ्रूट (Dry Fruits) में सबसे हेल्दी बादाम होता है. ज्यादातर लोग खाली पेट बादाम खाते हैं. कुछ लोग सुबह के वक्त बादाम खाना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग पानी में भिगोकर बादाम खाते हैं तो वहीं कुछ रोस्टेड बादाम खाते हैं.

अगर आपको बच्चे को बादाम खिलाना है तो उसे आप पाउडर बना लीजिए फिर उसे दूध या रोटी के साथ मिलाकर खीला दीजए. डॉक्टर कहते हैं कि हर इंसान को बादाम जरूर खाना चाहिए. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, कैल्शियम, ओमेगा 3 फैटी एसिड  और पाचन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए बादाम बेहद कारगर है. 

बादाम खाने का सही वक्त -

बादाम खाने का सही समय सुबह का वक्त होता है. अगर आप इसे खाली पेट खाते हैं तो आप पूरे दिन एनर्जेटिक बने रहते हैं. आप ठंड में बिना भिगोए हुए बादाम भी खा सकते हैं. भिगोए हुए बादाम इसलिए खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसे पचाना आसान होता है. बच्चे को 2-3 बादाम जरूर खाना चाहिए वहीं बड़े-बुजुर्ग को 5-6 बादाम खाने चाहिए.

1 दिन में कितने बादाम खाने चाहिए -

आपकी मुट्ठी में जितने बादाम आए उतना एक दिन में खा सकते हैं. यानि आप 8-10 बादाम रोजाना खा सकते हैं. गर्मी के मौसम में भिगोए हुए बादाम खा सकते हैं. बच्चे को 2-3 बादाम खाना चाहिए वहीं बुजुर्ग को 5-6 भीगे हुए बादाम खाना चाहिए. 

बादाम खाने के फायदे :-

पाचन तंत्र के लिए सहायक-

बादाम पाचन शक्ति को काफी मजबूत बनाता है. खाली पेट बादाम खाना कई तरह से फायदेमंद होता है. अगर आप रोजाना सुबह उठकर बादाम खाते हैं तो यह आपको स्वस्थ और फिट रखने में मददगार हो सकता है.

स्किन और बालों के लिए फायदेमंद-

बादाम एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन्स का खजाना होता है. त्वचा और बालों के लिए यह रामबाण होता है. रोजाना बादाम का सेवन बालों को मजबूत और त्वचा को हेल्दी बनाता है. इसके सेवन से दोनों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकती हैं.

दिल की सेहत का रखे ख्याल-

बादाम खाना दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इसे खाने से बीपी और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है. बादाम दिल से जुड़ी बीमारियों से बचा जा सकता हैं. हेल्थ एक्सपर्ट भी हर दिन बादाम खाने की सलाह देते हैं.