Delhi की ये मार्केट हैं लडकियों के लिए बेहद फेमश, महज 200 रूपये में खरीद सकते हैं मनपसंद कपडे
NEWS HINDI TV, DELHI: देश की राजधानी दिल्ली खाने-पीने, घूमने-फिरने, से लेकर शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है. दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं, जहां से आप बहुत सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं. दिल्ली के सरोजनी नगर, लाजपतनगर, चांदनी चौक (Sarojini Nagar, Lajpatnagar, Chandni Chowk) जैसे कई बाजारों के नाम हमेशा लोगों की जुबान पर रखे रहते हैं. लेकिन इन बाजारों से भी एक सबसे अच्छी और सस्ती मार्केट है, जहां सिर्फ महिलाओं के लिए ही शॉपिंग कर सकते हैं.
इस बाजार की सबसे खास बात यह है कि अपनी सस्ती बिक्री के लिए यह काफी मशहूर है. यह मार्केट कहीं और नहीं बल्कि करोलबाग में गुप्ता हलवाई वाली गली के नाम से जाना जाता है. यह मार्केट लड़कियों की शॉपिंग के लिए सबसे अव्वल नम्बर पर जाना जाता है. इस मार्केट में आपको हर एक वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे, साथ ही हर ब्रांड की कॉपी भी मिल जाएगी.इस मार्केट से आप थोक में शॉपिंग कर सकते हैं.
सिर्फ 185 रुपए में टॉप -
मार्केट में चल रही दुकान गोल्डन चॉइस में काम करने वाले ने कर्मचारी ने बताया कि इनकी दुकान पर आपको लड़कियों के लिए कॉर्ड सेट, टॉप, ड्रेसेस, टीशर्ट और मिडी मिल जाएंगी. इनकी क़ीमत की बात करें तो कॉर्ड सेट यहां आपको 535 रुपये में और टॉप यहां आपको 185 रुपये है. वहीं टीशर्ट आपको यहां 245 में मिल जाएंगी.
कपड़ों की जानें कीमत -
दुकान पिंक सॉल्ट के संचालक राहुल ने बताया कि उनकी ये दुकान छह सालों से चल रही है. आपको हर प्रकार के डेनिम आइटम मिल जाएंगे, जिसमें लेगिंग्स और जीन्स शामिल हैं. वही इनकी क़ीमत की बात करें तो लेगिंग्स यहां आपको 300 से लेकर 400 तक में मिल जाएंगी. वहीं डेनिम जींस की बात करें तो जिनसे आपको 300 रुपये से लेकर 450 तक में मिल जाएगी.
इस बाजार में कैसे पहुंचे -
इस मार्केट की टाइम की बात करें तो यह मार्केट सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है. वही इसकी लोकेशन की बात करें तो इसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन करोलबाग है.