News hindi tv

ATM से कैश निकलवाने पर लगेगा इतना चार्ज

Bank news : अधिकतर लोग कॅश की ज़रुरत पड़ने पर ATM या फिर बैंक से पैसे निकलवा कर लाते हैं लेकिन आज कल हर कोई अपनी जेब में ATM Card रखता है ता की ज़रुरत पड़ने पर कहीं भी और कभी भी कॅश निकलवाया जा सके। सभी लोगो को इस माध्यम से पैसे निकलवाना बहुत ही सरल लगता है। लेकिन क्या हो अगर आपको इस सरल तरीके पर भी जुर्माना देना पड़े। जी हाँ अब आपको हर बार ATM से पैसे निकलवाने पर 173 रूपये एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 
 | 
ATM से कैश निकलवाने पर लगेगा इतना चार्ज

News Hindi TV, New Delhi : बैंक में वाउचर भरने के बाद लाइन में लगकर पैसे निकालने से कहीं ज्यादा आसान है ATM से पैसे निकालना | हालाँकि कई बार कुछ बैंक एटीएम (ATM news) से पैसे निकालने पर कुछ लिमिट लगा देते हैं और कुछ बैंक तो किसी दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करने पर कुछ पैसे भी चार्ज करते हैं | अगर आप भी एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आजकल एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कई तरह के नियम सामने आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल (Viral message) हो रही है कि अगर कोई शख्स एटीएम से 4 से अधिक बार पैसे निकालता है तो उसके 173 रुपये काटे (Free ATM Transactions) जाएंगे.

इस खबर के वायरल होने के बाद से लोग इसे तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. क्या वाकई में वायरल हो रहा ये मैसेज सही है. अगर ऐसा हो रहा है तो यह पैसे किस चीज के कट रहे हैं? चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.


 

वायरल मैसेज में किया जा रहा ये दावा-


वायरल मैसेज के अनुसार एटीएम (ATM news) से 4 बार से अधिक पैसे निकालने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे. दावा है कि 1 जून से बैंक में 4 ट्रांजेक्शन के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा.

फ़र्ज़ी है ये मैसेज


पीआईबी (pib fact check) ने सोशल मीडिया पर वायरल (viral sms) हो रहे इस मैसेज की हकीकत बताई है. पीआईबी (PIB) ने साफ कहा है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. किसी के भी खाते से 4 ट्रांजेक्शन के बाद 173 रुपये नहीं काटे जा रहे हैं. पीआईबी ने अपने मैसेज में लिखा है कि एटीएम से हर महीने 5 मुफ्ट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा.


ये है एटीएम का नियम 


अगर कोई कस्टमर दूसरे बैंक (bank news) के एटीएम का इस्तेमाल करता है तो एक महीने में मेट्रो सिटीज में 3 फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त हैं. नॉन मेट्रो शहरों के लिए 5 ट्रांजैक्शन मुफ्त है. मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद 20 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा. हालांकि, 1 जनवरी 2022 से मैक्सिमम 21 रुपये वसूला जा सकते हैं.