News hindi tv

11 दिन बाद लॉन्च होगी ये धाकड़ SUV, सिर्फ 25 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक

NEW HYUNDAI CRETA FACELIFT SUV : हुंडई की डिमांड़ लगातार बढ़ती चली जा रही है। इसकी दमदार गाड़ियों का क्रेज़ लोगो में दिन- प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में हुंडई अपनी नई Creta का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने का जा रही है। इसकी प्री-बुकिंग की घोषना भी कर दी गई है। क्रेटा फेसलिफ्ट की खासियत जानने के इस खबर को पूरा पढ़ें।

 | 
11 दिन बाद लॉन्च होगी ये धाकड़ SUV, सिर्फ 25 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक 

NEWS HINDI TV, DELHI : हुंडई ने नई क्रेटा (New Hyundai Creta Facelift SUV) के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. इस एसयूवी (SUV) को भारतीय बाजार में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. अगर आप क्रेटा फेसलिफ्ट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे 25 हजार रुपये देकर ऑनलाइन या डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. नई क्रेटा को कुल पांच तरह के पावरट्रेन ऑप्शन और कुल 19 वेरिएंट ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.

अगर आपने पहले से क्रेटा बुक कर रखी है तो आपके पास ऑप्शन है कि आप अपनी बुकिंग फेसलिफ्ट वर्जन के लिए स्विच कर सकते हैं. आगे जानिए नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी के इंजन ऑप्शन्स (Engine options of facelift SUV)  के बारे में…


Hyundai Creta Facelift का इंजन


1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल इंजन, जो हर वेरिएंट ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा
1.5 लीटर डीजल मैनुअल इंजन, जो SX ट्रिम के अलावा सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा
1.5 लीटर पेट्रोल-सीवीटी, S(O), SX Tech और SX(O) वेरिएंट में उपलब्ध होगा
1.5 लीटर डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन, S(O) और SX(O)वेरिएंट में उपलब्ध होगा
नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स, सिर्फ SX(O)में उपलब्ध होगा


Hyundai Creta Facelift का डिजाइन और फीचर्स


नई क्रेटा का बाहरी डिजाइन (Exterior design of new Creta) अपडेट किया जाएगा. इसमें नए और पूरी चौड़ाई में फैले DRL (daytime running lights), नए हेडलैंप और ग्रिल और नए डिजाइन के बंपर दिए जाएंगे. अंदर की तरफ कार में डुअल स्क्रीन सेटअप, नया सेंटर कंसोल, AC कंट्रोल के लिए टच पैनल्स दिए जाएंगे. साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें ADAS सूट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया जाएगा.