Creta और Grand Vitara को टक्कर देने आ रही Tata की ये कार, लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार
देश की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स तीन साल बाद अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी को पूरी उम्मीद है कि ये कार लॉन्च होते ही Creta और Grand Vitara की कड़ी टक्कर देगी। कार की लॉन्चिंग का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
NEWS HINDI TV, DELHI : भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motor) करीब 3 साल बाद अपनी कोई नई कार लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की मोस्ट–अवेटेड अपकमिंग टाटा कर्व एसयूवी (Tata Curvv) है जो नई नेमप्लेट के साथ लॉन्च होने वाली है।
बता दें कि टाटा मोटर ने अंतिम बार टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को साल 2021 के अंत में लॉन्च किया था। हालांकि, उसके बाद टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सोन, टाटा नेक्सोन EV, टाटा सफारी और टाटा हैरियर के फेसलिफ्टेड वर्जन को नए अंदाज में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं टाटा की नई नेमप्लेट वाली अपकमिंग टाटा कर्व के बारे में विस्तार से।
अगले साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है कार
बता दें कि टाटा की अपकमिंग कर्व एसयूवी को सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टाटा कर्व का ICE–इंजन वेरिएंट भी लॉन्च होने जा रहा है। टाटा कर्व (Tata Curvv SUV) एसयूवी को कंपनी साल 2024 के अंत तक लॉन्च करेगी। मार्केट में टाटा कर्व का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, एमजी स्टोर और स्कोडा कुशाक से होने वाला है। बता दें कि टाटा कर्व को इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में अनवील किया गया था। इस कार का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है।
ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगा कार
पावरट्रेन की बात करें तो टाटा कर्व के ICE वर्जन में एक 1.5 L टर्बो GDI पेट्रोल इंजन हो सकता है जो 168 bhp का पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा कर्व के सीएनजी वर्जन की भी आने की संभावना है। इसके अलावा, टाटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बड़ी बैट्री पैक के साथ आएगा जो फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा। अपकमिंग कार में आपको ADAS टेक्नोलॉजी, एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और कई प्रीमियम फीचर्स मिलेगा।