News hindi tv

Realme के इस जबरदस्त 5G स्मार्टफोन ने लोगों के दिलों पर किया राज, जानिए कीमत और फीचर्स...

आपको बता दें कि Realme कंपनी ने अपनें Realme V50 और Realme V50s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन Realme 11x से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका कैमरा अलग है और ये Realme 11x की तुलना में स्लो स्पीड में चार्ज होते हैं। Realme V50, V50s की कीमत और फीचर्स, जानिए नीचें खबर में विस्तार से- 
 | 
Realme के इस जबरदस्त 5G स्मार्टफोन ने लोगों के दिलों पर किया राज, जानिए कीमत और फीचर्स...

NEWS HINDI TV, DELHI: रियलमी ने चीन में दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये दोनों फोन 5G सपोर्ट करते हैं और एक ही सीरीज़ के हैं. इन फोन का नाम Realme V50 और Realme V50s है. दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन एक जैसी है, लेकिन उनमें से एक दूसरे की तुलना में महंगा है. ये फोन Realme 11x से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका कैमरा अलग है और ये Realme 11x की तुलना में स्लो स्पीड में चार्ज होते हैं. आइए जानते हैं Realme V50, V50s की कीमत और फीचर्स...

 

 


Realme V50, V50s Specifications-


Realme V50 सीरीज़ के फोन में फ्लैट फ्रेम और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है. इसका वजन भी 190 ग्राम है और 7.89mm मोटा है. इनमें 6.72 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करते हैं.

Realme V50, V50s Camera-

इन स्मार्टफोन्स में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं. एक मुख्य कैमरा है जो 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा डेप्थ सेंसर लगता है. फ्रंट में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है. इन स्मार्टफोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 5,000mAh की बैटरी है. लेकिन चार्जिंग स्पीड के बारे में नहीं बताया गया है. 


Realme V50, V50s Price:-


रियलमी V50:-

  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज - 1,199 युआन (लगभग ₹14,000)
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज - 1,399 युआन (लगभग ₹16,000)


रियलमी V50s:-

  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज - 1,499 युआन (लगभग ₹17,000)
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज - 1,799 युआन (लगभग ₹20,000)


इन स्मार्टफोन्स को पर्पल डॉन या मिडनाइट ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है.