News hindi tv

UP सरकार ने 700 से ज्यादा होने जा रहे सामूहिक विवाह के लिए रखी शर्त, दूल्हा कहीं का भी लेकिन दुल्हन UP की होनी चाहिए

UP big News : आपको बता दें कि यूपी के इस ज़िले में सरकार 700 से ज्यादा जोड़ों के सामूहिक विवाह को करवाने जा रही है और इस विवाह में राज्य से बहुत सारे लोगों ने अवेदन किया था पर इसके लिए सरकार ने ये अनोखी शर्त रख दी है | आइये जानते हैं। जानिए पूरी जानकारी...
 | 
UP सरकार ने 700 से ज्यादा होने जा रहे सामूहिक विवाह के लिए रखी शर्त, दूल्हा कहीं का भी लेकिन दुल्हन UP की होनी चाहिए

NEWS HINDI TV, DELHI: उत्तर प्रदेश के बांदा में योगी सरकार करीब 700 से ज्यादा गरीब बेटियों की शादियां (Yogi government is going to arrange marriage of more than 700 poor daughters) कराने जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कार्यकम को भव्य तरीके से आयोजित कराने के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के साथ बैठक की और उन्होंने पंडाल, जोड़ो की उपस्थिति से लेकर सभी तैयारियो को दुरुस्त करने के आदेश दिए है. 

दरअसल, 16 जनवरी को बांदा के एक मैदान में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर जिला प्रशासन के अफसर तैयारियों में जुट गए हैं. मैदान में सभी ब्लॉक के अलग-अलग पंडाल बनाये जा रहे हैं. उनकी अलग अलग व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं. डीएम के निर्देश पर हर पंडाल में विभागीय अफसरों के साथ एक एक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.

दिए जाएंगे ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र-

खास बात यह है कि इस बार का कार्यक्रम गायत्री शक्ति पीठ द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा. प्रशासन के मुताबिक, हर पंडाल में हर जोड़े की अलग-अलग व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगीं. मामले में डीएम ने कहना है कि शादी के बाद जोड़ो को ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. इसको लेकर सम्बंधित अफसरों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.  

इस योजना का लाभ लेने के लिए शर्त यह है कि वर देशभर में कहीं का भी हो, लेकिन वधू UP से ही होनी चाहिए. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम के लिए वधू को यूपी UP की मूल निवासी होने का ब्योरा वेबसाइट पर भरना होगा, जिसके बाद आवेदन का विकल्प खुलेगा.