UP News : रात को युवती को लेकर भागा, सुबह मुंह देखा तो उड़ गए होश, सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार
आजकल लोगों को सोशल मीडिया पर मिनटों में प्यार हो जाता है। एक युवक की सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई और दोनों प्यार कर बैठे। दोनों ने भागकर शादी करने का प्लान बनाया। और युवक रात को युवती को लेकर भाग गया जब सुबह युवती का मुंह देखा तो उसके होश उड़ गए। जानिये पूरी स्टोरी-

NEWS HINDI TV, DELHI : सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में आजकल लोग आसानी से दोस्त बना लेते हैं। कुछ लोगों की ये दोस्ती प्यार में भी बदलते देखी गई है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मथुरा से सामने आया है। दिल्ली के रहने वाले एक युवक का सोशल मीडिया पर मथुरा की युवती से दोस्ती हो गई।
युवती ने इंटरनेट पर असली फोटो की जगह किसी और की फोटो लगा रखी थी। युवक को दिल उसी फोटो पर आ गया और दोस्त बनी युवती से प्यार कर बैठा। युवती भी युवक की मोहब्बत में पड़ चुकी थी। दोनों रोजाना घंटों फोन पर बातें करने लगे। इसी दौरान फिर दोनों ने एक साथ रहने का मन बनाया।
युवक इसके युवती से मिलने के लिए दिल्ली से मथुरा पहुंच गया और युवती को भगा ले गया। अंधेरे के चलते युवत ठीक से युवती का चेहरा नहीं देख पाया। सुबह युवक ने युवती का चेहरा देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से लड़की को उसके घर भेजने को कहा।
मामला हाथरस क्षेत्र के थाना सादाबाद क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली युवती ने इंटरनेट पर अपनी फोटो बदलकर सोशल एकाउंट बना रखा था। युवती का दिल्ली के पटेल नगर निवासी युवक से उसकी बातचीत शुरू हो गई। फिर दोनों दोस्त बन गए। सोशल एकाउंट पर लगी फोटो को देखकर युवक युवती से प्यार कर बैठा।
इसके बाद युवती ने भी युवक से मोहब्बत का इजहार कर दिया। दोनों ने साथ रहने का मन बनाया तो युवक बस से मथुरा आ गया। युवती भी घर से भागने के लिए पूरी तैयार कर चुकी थी। रात के अंधेरे में युवती अपने प्रेमी संग भाग निकली। दोनों रात भर भटकते रहे।
सुबह होते ही प्रेमी के चेहरे से उतरा प्यार का भूत
दिल्ली से आया युवक रात भर प्रेमिका को लेकर इधर-उधर भटकता रहा। युवती का चेहरा ढका हुआ था। सुबह होते ही जब युवती ने अपने चेहरे से नकाब हटाया तो प्रेमी के होश उड़ गए। सोशल एकाउंट पर युवती ने जो फोटो लगा रखा था युवती का चेहरा उससे अलग था।
इसके बाद युवक के सिर से प्यार का भूत पूरी तरह से उतर गया। युवक प्रेमिका को लेकर सीधे थाने पहुंचा। युवक ने पुलिस से कहा, इसको घर भेज दीजिए। युवक की बात सुनकर पुलिस ने संबंध थाने को सूचना दी।
युवती से पुलिस की पूछताछ
थाने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। पुलिस ने युवती से युवक द्वारा किसी तरह की हरकत किए जाने को लेकर भी सवाल किए। इस पर युवती ने कहा कि युवक ने उसके साथ कोई गंदा काम नहीं किया है। इसके बाद सुरीर पुलिस ने सादाबाद थाने को सूचना दी और दोनों को अपने साथ ले गए।