News hindi tv

UP railway : इन दो ज़िलों में बनने जा रहे हैं नए रेलवे स्टेशन, हज़ारों लोगों को होगा फायदा

UP में रेलवे अपना विस्तार कर रहा है और यहां पर यात्रियों की सहूलत के लिए रेलवे इन ज़िलों में नए रेलवे स्टेशन बनाने जा रहा है जिससे यहां के हज़ारों यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि नए रेलवे स्टेशन बनने से लोगों को आने जाने में काफी  आसानी हो जाएगी।  आइये जानते हैं क्या है रेलवे का प्रोजेक्ट 
 | 
इन दो ज़िलों में बनने जा रहे हैं नए रेलवे स्टेशन, हज़ारों लोगों को होगा फायदा 

News Hindi TV, Delhi : उत्तर मध्य रेलवे के सोनभद्र-चुनार सेक्शन के तहत जनपद में दो नए रेलवे स्टेशन पसही कला व करमा का निर्माण शुरू हो गया। इसी सेक्शन में मीरजापुर के लुसा व सक्तेशगढ़ के बीच सरसो ग्राम नए स्टेशन भी बन रहा है। इससे विशेषकर मालगाड़ियों के आवागमन में आसानी होगी। मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को भी गति मिलेगी। सरसो ग्राम स्टेशन अगड़ानंद आश्रम से तीन किमी दूर होगा।

रेलवे निर्माण खंड के अनुसार तीनों नए स्टेशन को वर्ष 2024 तक तैयार कर लिया जाएगा। यहां से पहले मालगाड़ियों के परिचालन को प्राथमिकता दी जाएगी। खैराही-लुसा के बीच करमा स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह स्टेशन साेनभद्र मुख्यालय से 23 किमी दूर है। इसके बन जाने से क्षेत्रीय लोग लाभान्वित होंगे। इसी तरह राबर्ट्सगंज के समीप हिंदुआरी के पास पसही कला रेलवे स्टेशन का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह स्टेशन जिला मुख्यालय से दस किमी दूर है।

RBI ने नहीं कम की Repo Rate , गवर्नर ने बताई वजह

इस सेक्शन में पहली मालगाड़ी के अगले स्टेशन पर पहुंचते ही पीछे से दूसरी मालगाड़ी रवाना की जा सकेगी। अब तक बीच में स्टेशन होने के कारण मालगाड़ियों को आगे जाने के लिए प्रतीक्षा करनी होती थी। सामान्य तौर पर जनपद में सोनभद्र, चुर्क, अगोरी खास, चोपन, विंढमगंज, रेणुकूट, अनपरा, दुद्धीनगर आदि स्टेशनों से मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।

साेनभद्र, चोपन, रेणुकूट, विंढमगंज, दुद्धीनगर स्टेशन पर मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव भी होता है। इसी कड़ी में रांची-नईदिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जिले में चोपन के अलावा साेनभद्र स्टेशन पर रोकने की भी चर्चा है।

नए स्टेशन -- जिले में स्थिति -- मुखयालय से दूरी

- पसही कला -- - सोनभद्र - खैराही स्टेशन के बीच -10

- करमा -- - खैराही - लुसा के बीच -- - 23

- सरसो ग्राम -- - लुसा - सक्तेशगढ़ के बीच -- - 34

RBI ने नहीं कम की Repo Rate , गवर्नर ने बताई वजह

तीनों स्टेशन के बन जाने से क्षेत्रीय लोग लाभान्वित होंगे। रेलवे की आस बढ़ने के साथ ही मालगाड़ियों के परिचालन में आसानी होगी।