Vande bharat express : 10 वन्दे भारत ट्रेने होंगी एक साथ लॉन्च, यात्रियों के लिए ये है बडी खुशखबरी
Vande bharat express : रेल यात्रियों के लिए विभाग की ओर से बडी खुशखबरी दी जा रही है। सरकार अपने रेल नेटवर्क को बढाने के लिए 10 वन्देभारत ट्रेने शुरू करने जा रही है। इससे यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी। आइये खबर में जानते है इनके बारे में पूरी डिटेल...

NEWS HINDI TV, DELHI : देश के लगभग सभी राज्यों को उनकी वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं। अब और ज्यादा रूटों पर वंदे भारत को लॉन्च (Vande Bharat launch) करने की तैयारी चल रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा शहर इन ट्रेनों से जुड़ सकें और लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिल सके। अब देशभर में 10 वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें से एक ट्रेन सिकंदराबाद और पुणे के बीच भी चलेगी। यह ट्रेन साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) को मिलेगी।
साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) के अंतर्गत अभी चार वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। उम्मीद है कि अगर वंदे भारत ट्रेनें उपलब्ध हो गईं तो इससे सभी श्रेणी के यात्रियों को फायदा होगा। अब तक कुल 33 ट्रेनें शुरू की गई हैं, जो वर्तमान में देश भर के विभिन्न शहरों और राज्यों के बीच चल रही हैं। इसके अलावा, वाराणसी-लखनऊ, पटना-जलपाईगुड़ी, मडगांव-मैंगलोर, दिल्ली-अमृतसर, इंदौर-सूरत, मुंबई-कोल्हापुर, मुंबई-जलाना, पुणे-वडोडरा, टाटानगर-वाराणसी के बीच चल सकती है।
बता दें कि वाराणसी और नई दिल्ली के बीच 15 फरवरी, 2019 को पहली वंदे भारत ट्रेन लॉन्च (Vande Bharat Train Launch) की गई थी। इस ट्रेन से इस रूट के लाखों यात्रियों को फायदा हुआ है। अब कहा जा रहा है कि इसी रूट पर एक और वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी लॉन्च कर सकते हैं। यह दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी।
जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चलेगी वंदे भारत ट्रेन
वहीं, जल्द ही जम्मू-कश्मीर में भी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) देखने को मिल सकती है। रिर्पोट के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) के साथ जम्मू-कश्मीर में चलने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए आठ कोच आवंटित किए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार (Central Government) कश्मीर को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन की घोषणा कर सकती है। इस बारे में एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि पूरी लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है और कुछ सुरंगों पर अंतिम चरण का काम अभी पूरा होना बाकी है। लिंक का उद्घाटन करने के लिए तीव्र प्रयास चल रहा है।