News hindi tv

Volvo electric car : ये है देश की सबसे पावरफुल Electric Car, 530Km की रेंज और 27 मिनट में होगी चार्ज

Volvo electric car : अब प्रीमियम सेगमेंट वाली कार के शौकीन लोगों के लिए Volvo ने शानदार कार ऑटोमोबाइल मार्केट में पेश की है। इस कार की दमदार रेंज लोगों को काफी पसंद आ रही है। Volvo India ने अपनी इस कार को लॉन्च कर दिया है. आइए नीचे खबर में जानें इसके एडवांस फीर्चस के बारे में -
 
 | 
Volvo electric car : ये है देश की सबसे पावरफुल Electric Car, 530Km की रेंज और 27 मिनट में होगी चार्ज

NEWS HINDI TV, DELHI : वोल्वो कार्स (Volvo Cars) ने भारत में ग्राहकों तक C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी पहुंचाना शुरू कर चुकी है। स्वीडिश ऑटो दिग्गज ने 4 सितंबर को XC40 रिचार्ज के बाद अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च की है। भारत में पहली यूनिट केरल और तमिलनाडु के ग्राहकों को डिलीवर की गई। C40 रिचार्ज के लिए बुकिंग वॉल्वो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक लाख रुपये की टोकन राशि पर ऑनलाइन की जा सकती है। C40 रिचार्ज को XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV के ऊपर रखा गया है और यह भारत में Kia EV6 को टक्कर देती है।

 

 

कलर ऑप्शन और डायमेंशन -

वोल्वो C40 रिचार्ज (Volvo C40 Recharge) 8 अलग-अलग कलर ऑप्शन ब्लैक स्टोन, फ्यूजन रेड, थंडर ग्रे, फजॉर्ड ब्लू, सिल्वर डाउन और क्रिस्टल व्हाइट, सेज ग्रीन और ओनिक्स ब्लैक में उपलब्ध है। ईवी की लंबाई 4,440mm, चौड़ाई 1,910mm और ऊंचाई 1,591mm है।


सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट -

वॉल्वो की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार निर्माता के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट के साथ आती है। इसमें एंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ थोर के हैमर एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। निचले बम्पर पर सॉफ्ट एलईडी फॉग लैंप और ब्लैक एयर इनटेक वोल्वो XC40 रिचार्ज ईवी के जैसे ही हैं। XC40 रिचार्ज की तुलना में इसके डिजाइन में साइड से कोई बड़ा बदलाव नहीं है। अलॉय व्हील स्टाइलिश और स्पोर्टी है, जबकि पीछे की तरफ वर्टिकल ओरिएंटेड स्लीक एलईडी टेललाइट्स ईवी के लुक को और ज्यादा बढ़ाती है।

इसके इंटीरियर की बात करें तो वोल्वो C40 रिचार्ज में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें 12.3 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हॉट एंड वेटिंलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा, एक वायरलेस चार्जर और ADAS सेफ्टी फीचर मिलता हैं।

180 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड -

वोल्वो C40 रिचार्ज 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और AWD ड्राइवट्रेन के साथ जोड़े गए ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस हैं। डुअल इलेक्ट्रिक मोटर 402bhp की अधिकतम पावर और 660nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। ईवी 180 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

इसकी रेंज क्या है?

वोल्वो का वादा है कि C40 रिचार्ज एक बार चार्ज करने पर 530 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। नई वोल्वो ईवी डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 27 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। 11 किलोवाट लेवल 2 चार्जर का उपयोग करके ईवी को पूरी तरह चार्ज होने में आठ घंटे लगते हैं।