Wine : भारत मे इस जगह मिलती है सबसे सस्ती शराब, क्या आपको है इसकी जानकारी
Lowest Liquor Rate In India : भारत में शराब के बड़ी संख्या में शौकीन मौजूद हैं। शराब के शौकिनों के लिए यह खबर बड़े काम की है, क्या आप जानते है भारत में सबसे सस्ती शराब कहां मिलती है, आइए जानते है इससे जुड़ी कुछ अहम बातें।

NEWS HINDI TV, DELHI : भारत में शराब के बड़ी संख्या में शौकीन मौजूद हैं। लोग अलग-अलग ब्रांड की शराब (brand liquor) अपनी कमाई के मुताबिक खरीद कर पीते है। अमीर आदमी को महंगी शराब चाहिए वहीं इसके विपरीत कम पैसे वाले आदमी को सस्ती शराब की तलाश रहती है। देश में हर राज्य में शराब के अलग-अलग रेट (different rates of liquor) होते हैं। क्योंकि राज्य सरकारें शराब पर कर लगाती हैं और यह कर हर राज्य में अलग-अलग होता है।
हर राज्य की अपनी अलग शराब नीति
भारत में शराब को लेकर कर व्यवस्ता अलग है। इसी वजह से राज्यों में शराब के टैक्स में अंतर पाया जाता है। साथ ही शराब को भारत सरकार ने जीएसटी के दायरे में नही लिया है इससे हर अपने हिसाब से शराब पर कर (tax on alcohol) लगाते है। लेकिन क्या आप जानतें हैं कि भारत में एक ऐसा भी राज्य है जहां पर काफी कम दामों पर शराब मिलती है। जी हां आपने सही पड़ा वो पूरे देश में सबसे सस्ती तो आइए जानते है इस राज्य के बारे में।
दरअसल राज्य की अलग-अलग शराब नीति की वजह से शराब के दाम भी कई राज्यों ज्यादा तो कई राज्यों बेहद ही कम इसी तरह भारत के गोवा में शराब बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध रहती है। अन्य राज्यों की तुलना में यहां पर सबसे से सस्ती शराब मिलती है।
गोवा में मिलती है सबसे सस्ती शराब
गोवा में वैसे तो रेट ब्रांड और एल्कोहॉल के प्रकार पर यह निर्भर करता है कि शराब कितनी सस्ती होगी और रेट कितने कम होंग। औसत रुप से देखें तो यहां शराब के रेट 25 फीसदी तक कम है।
25 फासदी है रेट कम
इसे ऐसे समझते है, जैसे एक बीयर जो दिल्ली में 130 रुपए की मिलती है। वही बीयर की बोतल गोवा में 90 से 100 रुपए में मिलेगी। गोवा में इतने कम दामों शराब इसलिए मिलती है। क्योंकि यहां कि शराब नीति में शराब पर काफी कम टैक्स लगाया जाता है। इसलिए ये मत सोचिएगा की गोवा में बेहतरीन किस्म की शराब नहीं मिलती है तभी इतने कम दाम चुकाने पड़ रहे जी नहीं यहां की पोलिसी ऐसी है जो शराब पर ज्यादा नहीं लगाने दे रही है। इसलिए शराब यहां पर सस्ती है।
शराब का टेंडर आसानी से मिलता है
साथ गोवा में शराब के टेंडर (liquor tender) लेने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है। यहां पर सुविधाजनक तरीके है शराब की दुकान खोलने के लाइसेंस मिल जाते हैं। इसलिए राज्य में शराब की दुकानें भी बहुत सी है। इससे दुकानदारों में स्पर्धा भी बढ़ी है इसलिए भी शराब के रेटों गिरावट होती रहती है। ताकि लोगों अधिक मात्रा में शराब खरीदें।