Yamuna Expressway : हाइवे पर गाडी की तलाशी लेने पर मिला करोड़ों का कैश, अधिकारी भी रह गए दंग
Yamuna Expressway : टोल प्लाज़ा पर गाडियों की तलाशी आम बात है। हम आपको इसी से जुडी एक घटना के बारे में बता रहे है जिसमे एक गाडी की तलाशी लेने पर उसमें से करोडो का कैश बरामद हुआ। इसके बाद तत्काल ही आबकारी विभाग को सूचना दी गई। आइये विस्तार से जानते हैं पूरी घटना के बारे में...

NEWS HINDI TV, DELHI : यमुना एक्सप्रेस (Yamuna Expressway) वे पर गुरुवार रात मांट टोल प्लाजा (Mont Toll Plaza) पर वाहन चेकिंग के दौरान आबकारी व टोल पुलिस (Excise and Toll Police) ने कार से करोड़ों रुपये बरामद किए। पुलिस ने इसके बाद आयकर विभाग (Income Tax Department) की सूचना दी। मौके पर पहुंची आयकर टीम ने जब रुपयों को गिनना शुरू किया तो वह भी परेशान हो गई। कार से जो रुपये मिले हैं उनकी संख्या करीब दो करोड़ रुपये (About Rs 2 crore) बताई जा रही है। आयकर की पूछताछ में कार चालक ने अपने को गोरखपुर निवासी और गुड़गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करना बताया। टीम ने उससे रुपयों संबंधी साक्ष्य (Evidence) मांगे हैं।
बता दें कि गुरुवार रात यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल प्लाजा (Yamuna Expressway Mont Toll Plaza) पर टोल चौकी पुलिस व आबकारी टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में जुटी थी तभी नोएडा की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार रोकी। पुलिस देख कार सवार हड़बड़ा गया। जब पुलिस व आबकारी टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें रखे बैगों में नोट भरे मिले। यह देख उच्चाधिकारियों को सूचना दे कार सवार को रकम समेत थाने भेज दिया गया। पुलिस ने आयकर (Income Tax) टीम को सूचना दी। आयकर आगरा की टीम ने रुपयों को गिनवाया तो रकम करीब दो करोड़ निकली। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी कार सवार अश्विनी, निवासी गोरखपुर से पूछताछ की।
उसने बताया कि वो गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलिंग (Property dealing) करता है। ये धनराशि उसने प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाई है। दलाली और जमीनों का पैसा है। पैसा इकट्ठा होने के बाद वो घर लेकर जा रहा था। इस पर टीम ने धनराशि से संबंधित साक्ष्य उससे मांगे हैं। कहा कि पैसे से संबंधित साक्ष्य मुहैया करा दें और धनराशि ले जाएं। नहीं तो ये भारत सरकार के कोश में जमा करा दी जाएगी। आयकर विभाग ने उसे चार से पांच दिन का समय दिया है। तब तक पैसा मांट थाने के मालखाने (Warehouses) में जमा रहेगा।
SP देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया, गुरुवार रात एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान कार से पुलिस ने दो करोड़ रुपये पकड़े थे। कार सवार गोरखपुर निवासी बताया गया है। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया है। आयकर विभाग की टीम रकम के बारे में जानकारी कर रही है।