News hindi tv

3 Best Credit Card : इन 3 क्रेडिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज या बिल पेमेंट्स करने पर बचेगा खूब सारा पैसा

Credit Card Uses : आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तीन क्रेडिट कार्डों के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप हर बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज पर गारंटीड कैशबैक पा सकते हैं, नीचे खबर में जानते हैं इन तीनों क्रेडिट कार्डों के बारे में गहराई से।
 | 
3 Best Credit Card : इन 3 क्रेडिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज या बिल पेमेंट्स करने पर बचेगा खूब सारा पैसा

NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज या बिल पेमेंट्स करना चाहते हैं और निश्चित कैशबैक पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. आप कुछ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर 2 से 10 फीसदी तक निश्चित कैशबैक पा सकते हैं. फिलहाल इस खबर में हम आपको इस तरह के 3 बेस्ट क्रेडिट कार्ड की जानकारी(Credit Card Information) देंगे.

Axis Bank ACE Credit Card


इस कार्ड के जरिए Google Pay ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस और पानी) करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने 4 फीसदी कैशबैक मिलता है. रिचार्ज-बिल पेमेंट्स और स्विगी, जोमैटो और ओला पेमेंट को मिलाकर महीने में आप अधिकतम 500 रुपये कैशबैक पा सकते हैं. कुछ कैटेगरी को छोड़कर अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन (Online and offline transactions) पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.

Airtel Axis Bank Credit Card

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए Airtel Thanks App के वाया बिजली, गैस या पानी के बिल पेमेंट्स पर ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक (महीने में अधिकतम 300 रुपये) मिलेगा. इस कार्ड के जरिए Airtel Thanks App पर एयरटेल मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, ब्रॉडबैंड और वाई-फाई पेमेंट पर 25 फीसदी कैशबैक (महीने में अधिकतम 300 रुपये) मिलेगा.

Axis Bank Freecharge Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर फ्रीचार्ज ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट्स आदि कैटेगरी में खर्च करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. इस कार्ड के जरिए Ola, Uber, Shuttle पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. कुछ कैटेगरी को छोड़कर अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.