7th pay commission pay matrix: डीए में बढ़ोतरी को लेकर हो गया ऐलान, 1 मार्च को सरकार कर सकती है ये ऐलान

News Hindi TV: दिल्ली, 7th pay commission pay matrix लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार जल्द ही बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि सरकार होली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि 1 मार्च को मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसमें इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि इंडस्ट्री वर्कर्स की महंगाई को देखते हुए इस बार महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया जा सकता है।
DA Salary Hike Meeting: कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों की सैलरी डीए सहित इन मांगो पर लग सकती है मोहर, जानिए कितना होगा इजाफा
7th pay commission pay matrix आपको बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढोतरी महंगाई को देखते हुए की जाती है। जितनी ज्यादा महंगाई, उतना ही डीए बढ़ता है। यह इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) होती है। इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4।23% बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38% है। 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह 42% हो जाएगा।
अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है, तो 38% डीए के हिसाब से वह 6,840 रुपए का महंगाई भत्ता पा रहा है। इस बार डीए में 4% बढ़ सकता है। 18,000 रुपए बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपए बनेगा। इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 7,560 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा।
जानिए सैलरी में बढ़ोतरी का गणित
मान लीजिए, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए महीना है।
मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 38 /100 = 6,840
मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता: 6,840 x 12= 82,080
डीए वृद्धि के बाद मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 42 / 100 = 7560
डीए वृद्धि के बाद सालाना महंगाई भत्ता: 7560x 12= 90,720