News hindi tv

7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी 10710 रुपये की वृद्धि

7th pay commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल यह उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार डीए/डीआर में 4% की बढ़ोतरी करेगी। जिसके तहत कर्मचारियों की सैलरी में 10710 रुपये की वृद्धि होगी....
 | 
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी 10710 रुपये की वृद्धि

NEWS TV HINDI, DELHI : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता/राहत (डीए/डीआर)(Dearness Allowance/Relief (DA/DR)) का इंतजार है। ऐसा अनुमान है कि अगले हफ्ते में सरकार इस पर फैसला ले सकती है। उम्मीद है कि सरकार डीए/डीआर में 4% की बढ़ोतरी करेगी। डीए और डीआर में यह बढ़ोतरी जनवरी 2023 से जून 2023 तक यानी पहली छमाही के लिए होगी। बहरहाल, आइए जानते हैं कि बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की कितनी सैलरी होगी।


कितनी बढ़ जाएगी सैलरी-(How much will the salary increase?)

4% की डीए बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा। मान लीजिए कि केंद्र सरकार के एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25500 रुपये प्रति माह है। वर्तमान में 38 फीसदी पर डीए 9690 रुपये बनता है। अब अगर इसमें 4% की बढ़ोतरी होती है तो 42 फीसदी डीए हो जाएगा। रकम के हिसाब से देखें तो 10710 रुपये बनते हैं। इस हिसाब से डीए में 10710 रुपये - 9690 रुपये = 1020 रुपये का इजाफा होगा। 


महंगाई राहत में बढ़ोतरी-(Increase in dearness relief)

इसी तरह, रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारी के डीआर(DR of retired central employee) यानी महंगाई राहत में भी बढ़ोतरी होगी। यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू डीए के समान है। महंगाई राहत में भी जल्द 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। डीआर में बढ़ोतरी(increase in DR) के साथ केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों की मासिक पेंशन बढ़ जाएगी।
मान लीजिए कि प्रति माह मूल पेंशन 35,400 रुपये है। वर्तमान 38 फीसदी डीआर पर पेंशनभोगी को 13452 रुपये मिलते हैं। अगर डीआर बढ़कर 42 फीसदी हो जाता है तो हर महीने 14,868 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से पेंशन की रकम प्रति माह 1416 रुपये बढ़ जाएगी।