News hindi tv

सरकार ने दी DA हाइक पर बड़ी अपडेट, अब सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा!

7th Pay Commission: अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी है तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी आ गई है. अब अगस्‍त के महीने में कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में तगड़ी बढ़ोतरी होने वाली है. आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी।

 | 
 सरकार ने दी DA हाइक पर बड़ी अपडेट, अब सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा!

News Hindi TV : नई दिल्ली : केंद्र सरकार की तरफ से जून महीने का AICPI इंडेक्स जारी कर द‍िया गया है. यह मई के 129 के मुकाबले जून में 129.2 आया है.

इसके प‍िछले कुछ महीने से लगातार बढ़ने से यह साफ है क‍ि कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness allowance)  में कम से कम 4 प्रत‍िशत की वृद्धि होगी.

जून का आंकड़ा बढ़कर 129.2 पर पहुंचा(June's figure rose to 129.2)


इससे पहले मई महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से भी कर्मचार‍ियों का द‍िल खुश हो गया था. फरवरी के बाद तेजी से बढ़ते AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से यह पूरी उम्‍मीद थी क‍ि जून का AICPI इंडेक्स मई के मुकाबले ऊपर ही आएगा.

अब उम्‍मीद है क‍ि इस बार DA में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 4 % रहेगी. अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. मई में इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई थी और यह बढ़कर 129 प्‍वाइंट पर पहुंच गया था. जून का आंकड़ा 129.2 पर पहुंच गया है.


फरवरी के बाद तेजी से बढ़ा AICPI इंडेक्स(AICPI index rose sharply after February)


जनवरी 2022 में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 125.1 था, जो क‍ि फरवरी में घटकर 125 पर आ गया था. फरवरी का आंकड़ा आने के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों को झटका लगा था. इस आंकड़े से उनके DA में बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद नहीं थी. लेक‍िन इसके बाद यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा और मई में यह 129 प्‍वाइंट पर पहुच गया. अब जून का आंकड़ा बढ़कर 129.2 हो गया है.


कैसे बढ़ा AICPI इंडेक्स?(How AICPI Index Raised?)


इससे पहले फरवरी के मुकाबले मार्च में 1 प्‍वाइंट की बढ़ोतरी के साथ यह 126 अंक पर पहुंच गया था. इसके बाद अप्रैल में इसमें 1.7 अंक की तेजी आई और यह बढ़कर 127.7 पर पहुंच गया.

इसी तरह मई में इसमें फ‍िर तेजी आई है और आंकड़ा 1.3 प्‍वाइंट बढ़कर 129 पर पहुंच गया. अब जून में यह 0.2 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 129.2 के स्‍तर पर पहुंच गया है.


क‍ितना हो जाएगा DA(how much will be DA)


DA में यद‍ि 4 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया जाता है तो यह बढ़कर 38 प्रत‍िशत पर पहुंच जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता (Dearness allowance)  द‍िया जा रहा है. डीए के 38 प्रत‍िशत होने से सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा. आइए देखते हैं 4 प्रत‍िशत DA के साथ न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन(Calculation on maximum basic salary)

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
  • नया महंगाई भत्ता (38%)                      21,622 रुपये/माह
  •  अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
  •  सालाना सैलरी में इजाफा                       2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन(Calculation on minimum basic salary)

  •  कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
  • नया महंगाई भत्ता (38 %)                    6840 रुपये/माह
  • अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       6840-6120 = 1080 रुपये/माह
  • सालाना सैलरी में इजाफा                        720X12=  8640 रुपये

लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जारी होते हैं आंकड़े(The figures are released by the Labor Ministry)

केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए महंगाई भत्ते  (Dearness allowance) का अंदाजा AICPI इंडेक्स के आधार पर ही लगाया जाता है. All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी क‍िए जाते हैं. इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है.