News hindi tv

IPO: शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के काम की खबर, एक और कंपनी ला रही आईपीओ, जानें

Earn Money From Stock Market: इस साल कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है. इस हफ्ते एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. यहां चेक करें पूरी डिटेल्स-
 | 
New IPO : खुला गया है नया IPO, ढाई माह से था इंतजार, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Upcoming IPO in India: आने वाले दिनों में अगर आपका भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा लगाने का प्लान है या फिर आप भी कम समय में कमाई करने का सोच रहे हैं तो आईपीओ (upcoming ipo in august 2022) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस साल कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है. इस हफ्ते एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जिसके जरिए आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

 

ITR Deadline: टैक्सपेयर्स के लिए नया अपडेट, ITR को लेकर जारी हुई नई डेडलाइन

कौन-सी कंपनी ला रही आईपीओ
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज आपके लिए आईपीओ (Dreamfolks Services IPO) लेकर आ रहा है. यह आईपीओ 24 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. पैसा लगाने से पहले चेक कर लें पूरी डिटेल्स-

SGB: ग्राहकों को मुनाफा दे सकती है सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम, जानिए ‌पूरी डिटेल्स

चेक करें आईपीओ की डिटेल्स-
कब ओपन होगा आईपीओ - 24 अगस्त 2022
कब क्लोज होगा आईपीओ - 26 अगस्त 2022
कितना करना होगा मिनिमम निवेश - 14168
प्राइस बैंड - 308-326 रुपये 
कितना होगा लॉट साइज - 46
इश्यू साइज - 562 करोड़

New Labour Code: न्यू लेबर कोड पर आई बड़ी जानकारी, जानिए कब होगा लागू?

कब हो सकती है लिस्टिंग
आपको बता दें कंपनी के आईपीओ 5 सितंबर को निवेशकों के अकाउंट में ट्रांसफर हो सकते हैं. वहीं, 6 सितंबर को कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग मार्केट में हो सकती है. इसके अलावा कंपनी के शेयर्स जीएमपी में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का शेयर 85 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. 

LIC Scheme: LIC की यह स्कीम कर रही मालामाल, दे रही धांसू मुनाफा, जानिए डिटेल्स

क्या है कंपनी का कारोबार?
यह कंपनी एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल पर वर्क करती है. कंपनी 2008 से इस कारोबार में जुड़ी हुई है. यह इंडिया में काम करने वाले ग्लोबल कार्ड नेटवर्क और डेबिल-क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को एक समान टेक प्लेटफॉर्म पर लाकर जोड़ती है. इसके साथ ही यात्रियों को एयरपोर्ट से जुड़ी सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है. 

क्या है कंपनी का कारोबार?
ड्रीमफॉक्स एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है. कंपनी भारत में काम करने वाले ग्लोबल कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को विभिन्न एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य सेवाएं मुहैया कराने वालों के साथ एक समान टेक प्लेटफॉर्म पर लाकर जोड़ती है. वित्त-वर्ष 2020 में कंपनी की आय 367.04 करोड़ रुपये थी.