News hindi tv

LIC Scheme: यह है एलआईसी की धांसू पॉलिसी! 44 रुपये जमा करें और पाएं इतने लाख, जानिए

LIC Insurance Policy: LIC की जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान है, जिसमें आपको इंश्योरेंस के साथ साथ मैच्योरिटी की रकम भी मिलती है. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में. 
 | 
LIC

LIC Insurance Policy: एलआईसी के ग्राहकों के लिए काम की खबर है. एलआईसी समय समय पर ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्कीम्स पेश करता रहता है. इन प्लान में निवेश कर आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इसी क्रम में एलआईसी की एक खास स्कीम है -जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) जिसमें निवेश करने पर आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. आइए जानते हैं इस शानदार पॉलिसी के बारे में.

PM Kisan: 12वीं क‍िस्‍त से पहले सरकार बड़ी खुशखबरी, ऐसे होगा 8 हजार का लाभ!

 

क्या है LIC Jeevan Umang Policy?

जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है. इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. यह एक एंडोमेंट प्लान है. इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिलती है. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके खाते में आएगी. दूसरी ओर पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी. इस स्कीम की एक और खासियत यह है कि इसमें 100 साल तक का कवरेज मिलता है.

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में PM मोदी ने भी किया है निवेश! आप भी उठाएं फायदा

मिलेगी 27.60 लाख की रकम

अगर इस पॉलिसी में आप हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम देते हैं, तो एक साल में ये रकम 15,298 रुपये की होती है. अगर इस पॉलिसी को 30 साल तक चलाया जाए तो रकम बढ़कर तकरीबन 4.58 लाख रुपये हो जाती है. आपके किए गए निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है. अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार सालाना का रिटर्न लेते है आपको करीब 27.60 लाख रुपये की रकम मिल जाती है.

Old Notes : ये 1 रुपये का नोट आपको बना देगा लखपति, जानिए कैसे बेचें

पॉलिसीधारक को टर्म राइडर का भी फायदा

इस पॉलिसी के तहत निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर लाभ भी मिलता है. बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस पॉलिसी पर एलआईसी के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है. इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है. अगर कोई जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का कोई प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा.