Lulu Group: लुलु ग्रुप के मालिक की नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप, खरीदा है 100 करोड़ का लग्जरी हेलीकॉप्टर
Lulu Group Chairman Helicopter: लखनऊ की सफलता के बाद लुलु ग्रुप यूपी के चार शहरों में मॉल खोलने की तैयारी कर रहा है. इस बीच लुलु ग्रुप के चेयरमैन एमए युसुफ अली (MA Yusuf Ali) ने 100 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर खरीदा है. इसके बाद लुलु ग्रुप और इसके चेयरमैन फिर से चर्चा में आ गए हैं. उनका हेलीकॉप्टर H145 एयरबस (H145 Airbus) अत्याधुनिक सुविधाओं और सेफ्टी फीचर्स से लैस है. H145 की गिनती दुनिया के बेहतरीन हेलीकॉप्टर्स में होती है.
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर जारी नई जानकारी, जानिए कितना बढ़ा DA?
H145 एयरबस में बैठने के लिए ज्यादा स्पेस
246 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ाने वाले इस हेलीकॉप्टर में चार पंख हैं. हेलीकॉप्टर में एडवांस केबिन के साथ ही इमरजेंसी में सर्चिंग लाइट्स और कार्गो हुक्स भी दिए गए हैं. H145 एयरबस का अंदर का हिस्सा पूरी तरह सपाट है, जिससे इसमें सिटिंग स्पेस ज्यादा है. इसमें यात्रा करना दूसरे हेलीकॉप्टर के मुकाबले ज्यादा कंफर्टेबल है. इसमें नॉर्मल केस में 2 पायलट के साथ कुल 8 यात्री यात्रा कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर इसमें 10 लोग तक एडजस्ट हो सकते है.
Sahara India: सहारा इंडिया में फंसे हैं पैसे? इस नंबर पर एक कॉल पर मिलेगा फायदा
हादसे में बाल-बाल बचे थे युसूफ अली और उनकी पत्नी
आपको बता दें लुलु ग्रुप के मालिक युसुफ अली के पास इससे पहले VT-YMA हेलीकॉप्टर था, जो कि बीते साल 2021 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें एमए युसूफ अली और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गए थे. यह हेलीकॉप्टर केरल में हादसाग्रस्त हुआ था. कोच्चि, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम के बाद लखनऊ भारत का चौथा शहर है, जहां ग्रुप ने अपना सुपरमार्ट खोला है.
Petrol Price Today: बड़ा झटका! पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी
एमए युसूफ अली की नेटवर्थ
लुलु ग्रुप के मालिक एमए युसूफ अली केरल के त्रिशूर जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल वह यूएई के नागरिक हैं. फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 (Forbes India Rich List 2021) के अनुसार युसुफ अली 5 अरब डॉलर (करीब 37500 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 38वें स्थान पर थे. लुलु ग्रुप का पश्चिम एशिया, अमेरिका और यूरोप के 42 देशों में कारोबार फैला है. इस ग्रुप में 57 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं. एमए युसूफ अली यूएई में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय एनआरआई हैं.