PAN Card पैन कार्ड के लिए किया है अप्लाई, लेकिन मिला नहीं, तो यहां करें संपर्क
PAN Card Details: आर्थिक लेनदेन करने के लिए भारत में PAN Card काफी जरूरी होता है. भारत में जो कोई भी टैक्स भरता है उसके लिए पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है. वहीं अगर ये दस्तावेज नहीं है या फिर खो गया है तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और आर्थिक लेनदेन में भी परेशानी आ सकती है. वहीं अगर पैन कार्ड से संबंधित कोई दिक्कत है तो भी सचेत हो जाना चाहिए.
Petrol Price Today: कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी, जानिए क्या हैं अब पेट्रोल डीजल के दाम
अगर पैन कार्ड में कोई दिक्कत है या पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है लेकिन वो मिला नहीं है तो इसके लिए एनएसडीएल से संपर्क किया जा सकता है. पैन कार्ड नहीं मिलने की स्थिति में National Securities Depository Limited (एनएसडीएल) या इनकम टैक्स विभाग से संपर्क किसी माध्यम से किया जा सकता है.
LPG: सिलिंडर तो सब खरीदतें है, लेकिन क्या जानतें हैं कैसे खोल सकते हैं एजेंसी, होती है मोटी कमाई
किसी भी माध्यम से आयकर विभाग या एनएसडीएल से संपर्क किया जा सकता है. वेबसाइट के जरिए www.incometaxindia.gov.in और www.tin-nsdl.com पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा इन नबंर पर (आयकर विभाग 1800-180-1961) (एसएसडीएल- 020-27218080) कॉल भी किया जा सकता है. वहीं ईमेल के जरिए इन पर efilingwebmanager@incometax.gov.in और tininfo@nsdl.co.in मेल किया जा सकता है.
इसके अलावा एनएसडीएल पर SMS भी किया जा सकता है. इसके लिए NSDLPAN