Share Market: टाटा ग्रुप के इस शेयर ने तो रिकॉर्ड बना डाला, 6 महीने में दे दिया तगड़ा रिटर्न
BSE-NSE latest News: ट्रेंट, टाटा ग्रुप की कंपनी है. जो भारत में रिटेल कारोबार देखती है. इस कंपनी का शेयर 17 अगस्त 2022 को 1,479 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 50,000 करोड़ रुपये के पार चला गया. इसी के साथ, ये कंपनी बाजार पूंजीकरण के मामले में टॉप 100 कंपनियों में शामिल हो गई है. पिछले पांच कारोबारी दिनों में इस कंपनी के स्टॉक में 11% की बढ़ोतरी हुई है. इस कंपनी का शेयर 18 फरवरी 2022 को 1045 रुपये था. जो 17 अगस्त 2022 को 1479 रुपये पर पहुंच गया है. यानी कि पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने लगभग 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Oil Price Today: घट सकते हैं क्रूड ऑयल के दाम, जानिए पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट
पहली तिमाही में कमाया 115 करोड़ रुपये का मुनाफा
टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 115 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net Profit) कमाया है. जबकि, पिछले साल की तिमाही में 138 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 1,803 करोड़ रुपये का रहा. जो पिछले साल महामारी से प्रभावित होने की वजह से 492 करोड़ रुपये था. यानी कि लगभग तीन गुना ज्यादा.
Money Saving: लोगों से मांगने पड़ते हैं पैसे, ये टिप्स खर्चें कर सकती हैं कम
कंपनी ने कहा- कोविड के कारण खराब रहा प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2021-22 के पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2021 के दौरान कोविड महामारी की वजह से व्यापार प्रतिबंध लगे. जिससे कंपनी को घाटा झेलना पड़ा. इसी तरह वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2022 के दौरान भी कोविड की तीसरी लहर के कारण कंपनी के लाभ में कमी आई. हालांकि, इसके बाद से कंपनी का मुनाफा बढ़ रहा है. कंपनी की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, ट्रेंट ने चुनौतीपूर्ण समय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इससे बाजार में नकदी और निवेश के साथ तरलता की स्थिति मजबूत हुई है.
LIC Special Campaign: लैप्स पॉलिसी वालों को खुशखबरी, आज से शुरू होगी यह सुविधा
क्या है ट्रेंट का कारोबार?
बता दें कि ट्रेंट कंपनी 1998 से भारत में रिटेल कारोबार कर रही है. यह कंपनी महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए ब्रांडेड फैशन कपड़े, जूते, घरेलू सामान और सजावट का कारोबार करती है.