Share Market Today : इन निवेशकों की हो गई मोज, लग गई बड़ी लॉटरी, एक लाख के बन गए इतने रुपये
(ब्यूरो)। शेयर मार्केट में पैसा लगाकर वो लोग करोड़पति बनते हैं जिनके पास धैर्य होता है। शेयर बाजार के लिए 'पैसा लगाओ, होल्ड करो और फिर भूल जाओ..'' यही वो चीज है जो आपको पैसा कमाकर देती है। इसे ही वारेन बफेट (Warren Buffett) से लेकर तमाम दिग्गज मानते हैं।
ये भी जानें Success Story: इस 25 रुपये के पौधे ने मजदूर को बना दिया मालामाल, आप भी अपना सकते हैं यह खेती
आज आपको यही बताने वाले हैं तीन तीन क्वालिटी शेयरों के बारे में जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन तीन शेयर कंपनियों के नाम है। पहली है गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products), दूसरी त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering & Industries) और तीसरी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Transport Corporation of India) कंपनी है जिससे निवेशकों (investors) को तगड़े वाला रिटर्न दिया है।
इसे भी देखें : Digital Farmer App : एक मिनट में ही पता लगेगा बीज असली और नकली! जानिए कैसे
एक लाख के बना दिए दो करोड़ रुपये
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों (Shares of Godrej Consumer Products) की कीमत 22 जून 2001 को 4.10 से बढ़कर आज यानी दोपहर 5 अगस्त 2022 को 3:30 बजे 874.00 रुपये है। यानी इस दौरान कंपनी ने अपने निवशकों को 21217.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
ये भी जानिये : Chanakya Niti ये 4 बातें बदल सकती हैं आपकी जिदंगी, नहीं रहेगी किसी चीज की कमी
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज ने दिया 30858 प्रतिशत रिटर्न
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering And Industries) के शेयरों की कीमत 5 जुलाई 2002 को 0.73 रुपये से बढ़कर आज 5 अगस्त, 2022 को 226 रुपये हो गई। इस दौरान त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 30,858.90% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है ।
ये भी जानें Waterproof Smartphone! यह मोबाइल मचाएगा मार्केट में तहलका, जानें कीमत
ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 725 रुपये पर पहुंचा
Transport Corporation of India के शेयरों की वैल्यू 24 जनवरी 2002 को 2.50 रुपये थी। वहीं आज अब 5 अगस्त 2022 को बढ़कर कंपनी का शेयर 725.00 रुपये पर पहुंच गया है। इस समय अवधि में इस शेयर ने लगभग 28900.00 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मतलब ये है कि 20 साल पहले इनमें से किसी भी क्वालिटी स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आप दो करोड़ के मालिक होते।