News hindi tv

Bank ने ग्राहकों को कर दिया मालामाल, FD पर इतनी बढ़ा दी ब्याज दरें

Bank News: हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि इस बैंक ने FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं जिससे बैंक ग्राहकों को अब अच्छा खासा रिटर्न मिलने वाला है और इसके साथ ही खास बात ये है कि इस स्‍कीम में आपको अपना पैसा बहुत ज्‍यादा लंबे समय के लिए निवेश नहीं करना पड़ेगा। आईए जानते हैं बैंक द्वारा ब्याज दर कितनी बढ़ाई गई हैं.
 | 
Bank ने ग्राहकों को कर दिया मालामाल, FD पर इतनी बढ़ा दी ब्याज दरें

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप सुरक्षित निवेश पसंद करते हैं और बंपर रिटर्न चाहते हैं, तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank- PNB ) में एक खास स्‍कीम का ऑप्‍शन मौजूद है. खास बात ये है कि इस स्‍कीम में आपको अपना पैसा बहुत ज्‍यादा लंबे समय के लिए निवेश( Best Investment Scheme ) नहीं करना पड़ेगा, लेकिन कम समय में भी आपको अच्‍छा खासा मुनाफा मिलेगा।

हम बात कर रहे हैं PNB की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम( Fixed Deposit Scheme ) की, जिस पर हाल ही में पीएनबी ने ब्‍याज दरें बढ़ाई हैं. नई ब्‍याज दरें 8 जनवरी से लागू हो चुकी हैं।

इस एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक( Punjab National Bank ) की ओर से ब्‍याज को 80bps यानी 0.80% बढ़ाया गया है. बढ़ी हुई ब्‍याज दरों के साथ अब इस FD पर सामान्‍य लोगों, सीनियर सिटीजंस और और सुपर सीनियर सिटीजंस, सभी को बढ़ी हुई ब्‍याज दरों का फायदा मिलेगा. ऐसे में अब इस एफडी पर 7.85% तक का ब्‍याज लिया जा सकता है. जानिए 1 लाख, 2 लाख और 5 लाख के निवेश पर सामान्‍य लोगों से लेकर सुप‍र सीनियर सिटीजंस( Senior Citizens Scheme ) तक कितना मुनाफा कमा सकते हैं।

ये हैं बढ़ी हुई ब्‍याज दरें-


PNB की इस फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम में सामान्‍य लोगों को 7.05% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है, जो पहले 6.25% था, वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.55% ब्‍याज मिलेगा जो पहले 6.75% था. सुपर सीनियर सिटीजंस इस पर सबसे अच्‍छा खासा ब्‍याज उठा सकते हैं. उन्‍हें अब 7.85% के हिसाब से ब्‍याज( PNB interest rate ) मिलेगा जो पहले 7.05% था।


1 लाख रुपए के निवेश पर कितना मुनाफा-

सामान्‍य लोग: ब्‍याज दर 7.05%, मुनाफा 6,362 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,06,362 रुपए

सीनियर सिटीजंन: ब्‍याज दर 7.55%, मुनाफा 6,405 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,06,405 रुपए

सुपर सीनियर सिटीजंस: ब्‍याज दर 7.85%, मुनाफा 6,665 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,06,665 रुपए


2 लाख रुपए के निवेश पर कितना मुनाफा-

सामान्‍य लोग: ब्‍याज दर 7.05%, मुनाफा 12,723 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,12,723 रुपए

सीनियर सिटीजंन: ब्‍याज दर 7.55%, मुनाफा 12,810 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,12,810 रुपए


सुपर सीनियर सिटीजंस: ब्‍याज दर 7.85%, मुनाफा 13,330 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,13,330 रुपए

5 लाख रुपए के निवेश पर कितना मुनाफा-

सामान्‍य लोग: ब्‍याज दर 7.05%, मुनाफा 31,808 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,31,808 रुपए

सीनियर सिटीजंन: ब्‍याज दर 7.55%, मुनाफा 32,024 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,32,024 रुपए


सुपर सीनियर सिटीजंस: ब्‍याज दर 7.85%, मुनाफा 33,326 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,33,326 रुपए