News hindi tv

Business Idea: 1000 वर्ग फुट में करें ये बिजनेस, होगी ताबडतोड़ कमाई

Bakery Business Setup: अगर आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसा ब‍िजनेस प्‍लान कीज‍िए, ज‍िसकी डिमांड सालों तक बनी रहे. आज हम आपको ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, ज‍िससे आप अच्‍छी इनकम कर सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 | 
Business Idea: 1000 वर्ग फुट में करें ये बिजनेस, होगी ताबडतोड़ कमाई

NEWS TV HINDI, DELHI:  बेकरी बिजनेस में यद‍ि आपकी मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग खुद की है तो आप आटे और मैदा से स्वादिष्ट प्रोडक्‍ट तैयार कर सकते हैं. Cake, Pastry, Bread,Toast, Cupcakes, Muffin और Biscuit ये सभी चीजें, आप बनाकर बाजार में बेच सकते हैं.


बिजनेस शुरू करने के ल‍िए सही जगह का चुनाव करना जरूरी है. आपका जगह का चुनाव सही हो गया तो ब‍िजनेस बेहतर चलेगा. आप इस काम को किसी बाजार या भीड़-भाड़ वाली जगह शुरू कर सकते हैं. इस काम के ल‍िए आपको 1000 से 2000 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ सकती है.

बेकरी बिजनेस के लिए चार मशीनों की खासतौर से जरूरत पड़ती है.

1. मिक्सर मशीन (Bakery Mixer Machine) 2. ड्रोप‍िंग मशीन (Bakery Dropping Machine)  3. बेकरी ओवन (Bakery Oven) 4. पैकिंग के ल‍िए पैकेजिंग मशीन (Bakery Packing Machine)


बेकरी शॉप बिजनेस के लिये जरूरी समान

1. गेहूं का आटा 2. नामक 3. रिफाइंड 4. लैक्टिक एसिड 5. कैल्शियम, बटर घी, शहद 6. दूध और दूध का पाउडर 7. विटामिन्स, पानी, स्टार्च, शकरकंद का आटा


आप अपनी बेकरी को ऐसी जगह खोलें, जहां लोगों की भीड़ अधिक हो. आप चाहे तो छोटे दुकानदारों से संपर्क करके उन्‍हें भी अपना प्रोडक्‍ट होलसेल रेट(product wholesale rate) पर बेच सकते हैं. आप ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं.