News hindi tv

Business Idea :1 लाख की लागत में इस बिजनेस से हर महीने कमा सकते है मोटा पैसा

गर्मी आने वाली है और पारे ने अभी से ही कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में अब ठंडी चीज़ों की डिमांड बढ़ने वाली है. अगर आप गर्मी में कोई बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं, आइये खबर में जानते है विस्तार से।
 | 
Business Idea :1 लाख की लागत में इस बिजनेस से हर महीने कमा सकते है मोटा पैसा 

NEWS TV HINDI, DELHI : आइस क्यूब का इस्तेमाल लगभग हर जगह होता है. घर से लेकर जूस की दुकान तक, शादी से लेकर बार तक सभी जगह इसकी जरूरत पड़ती है. अब आने वाली भीषण गर्मी में इसकी डिमांड और तेज होने वाली है. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. आइस क्यूब (Ice Cube) का बिजनेस शुरू कर आप इस मौसम में बहुत लाभ कमा सकते हैं.


कैसे शुरू करें बिजनेस?


आइस क्यूब का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस को निकटतम प्रशासनिक कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा. इसे शुरू करने के लिए आपको एक फ्रीजर की आवश्यकता होगी. इसके बाद दूसरा जरूरी है शुद्ध पानी और बिजली.


आप इस फ्रीजर को किसी भी जगह पर रख सकते हैं. इन फ्रीजर के अंदर विभिन्न आकार के बर्फ जमाने का क्षेत्र बना होता है. आप ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह के आकार वाले आइस क्यूब बना सकते हैं, जिससे आपकी आइस क्यूब की मांग(ice cube demand) बाजार में अधिक हो जाएगी.


आइस क्यूब मशीन की लागत


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 1 लाख तक की राशि होनी चाहिए. आपको बता दें कि lce cube बनाने में प्रयोग होने वाले डीप फ्रीजर की क़ीमत 50,000 रुपये से शुरू होती है. यानी आपके पास एक निम्नतम अमाउंट का होना जरूरी है.

हर महीने कितना मुनाफा होगा?


इस बिजनेस में आपको प्रति माह 20,000 से 30,000 तक का मुनाफा आसानी से प्राप्त हो सकता है. वहीं मौसम के अनुसार बढ़ती मांग से आप इस बिजनेस से हर महीने 50,000 से 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं.