CIBIL Score Rules : लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना जरूरी, इससे कम पर बैंक नहीं देगा पैसे

News Hindi Tv (CIBIL Score Rules) : जब भी लोगो को पैसे की तंगी होती है तो ज्यादातर लोग लोन लेने के लिए बैंक की तरफ भागते है। लेकिन सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से कई लोग लोन लेने में असमर्थ हो जाते है। ऐसे में अगर आप भी लोन लेने की तैयारी कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद काम की है क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है की लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए।
इतने सिबिल स्कोर को माना जाता है अच्छा
सिबिल स्कोर 300-900 के बीच का एक स्कोर होता है। आमतौर पर 700 से अधिक के स्कोर को अच्छा माना जाता है। जब भी बैंक से लोन लेने की बात आती है तो सिबिल स्कोर का जिक्र (CIBIL Score Kya Hota H)सबसे पहले होता है। हालांकि आजकल अधिकतर लोग सिबिल स्कोर को लेकर पहले ही सचेत रहते हैं, फिर भी यह ध्यान रखते हुए भी कई बार खराब हो जाता है। क्योंकि इसके खराब (CIBIL Score khrab hone ke karn) होने के कई कारण हैं। लोन मिलने व न मिलने में सिबिल स्कोर सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। अब बात यह आती है कि सिबिल स्कोर 700 से कम हो जाए तो लोन मिलेगा या नहीं। इस बारे में आप नीचे दी गई खबर में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बैंकों व वित्तीय संस्थाओं के अलग-अलग हैं रूल
लोन देने के मामले में सभी बैंक व वित्तीय संस्थाएं सिबिल स्कोर (CIBIL Score kaise check kren)जरूर देखती हैं पर लोन देने के मामले में कंपनियों के अलग-अलग नियम है। फिर भी यदि कुछ फैक्टर्स को छोड़ दें तो लोन देने वाली ज्यादातर संस्थाएं 700 से ऊपर के सिबिल स्कोर (CIBIL Score kaise sudharen)को ही बेहतर मानकर लोन देती हैं। 700 से ऊपर सिबिल स्कोर होने का मतलब यह निश्चित करता है कि लोन लेने वाला चुकाने का सामर्थ्य भी रखता है। यहां पर यह भी समझना जरूरी है कि सिबिल स्कोर किसी व्यक्ति द्वारा लोन लेकर उसे चुकाने के आधार पर ही खासतौर से बनता है।
सिबिल स्कोर पर ही तय होती है ब्याज दरें
अगर आपका सिबिल स्कोर सही है तो आपको कोई भी लोन कम ब्याज दर पर मिल जाता है। चाहे वह कार लोन या होम लोन ही क्यों न हो। वहीं दूसरी तरफ खराब सिबिल (CIBIL Score thik kaise hoga)स्कोर होने पर ब्याज दरें ज्यादा हो जाती हैं और अगर सिबिल स्कोर ज्यादा खराब है तो आपको लोन मिलने में भी दिक्कत हो सकती है।
स्थिति व हिस्ट्री अनुसार अलग-अलग कंपनियां अपने हिसाब से ब्याज दर तय करती हैं। ऐसे में लोन लेने वाले नोट कर लें कि क्रेडिट स्कोर (loan ke liye cibil score kitna hona chahiye)से ही लोन लेने में काफी नहीं होता, कई और फैक्टर भी इसमें काम करते हैं। इनमें आपकी इनकम, कर्ज की राशि और आय का अनुपात, जॉब कितनी टिकाऊ है, जैसी चीजों को भी देखा जाता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आपका क्रेडिट स्कोर 700 से कम है, तब भी आपको कार लोन मिल सकता है, लेकिन इसमें ब्याज दरों का कम ज्यादा का मामला रहेगा।
सिबिल स्कोर को ऐसे सुधारें (how we improve CIBIL SCORE)
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब (CIBIL Score kab khrab hota hai)हो जाता है तो इसे सुधारने के लिए आप कई तरह के प्रयास करके इसे सुधार सकते हैं। इसे सुधारने के लिए सबसे पहले तो आपको बैंक से लिए गए लोन की समय पर किस्तें चुकानी चाहिए। कर्ज को खड़ा न होने दें। इसके अलावा अगर आपने कोई क्रेडिट कार्ड (credit card rules)लिया है तो उसका तय लिमिट से ज्यादा उपयोग न करें। समय पर क्रेडिट का भुगतान करें। ऐसा करके आप अपने सिबिल स्कोर को सुधार सकते हैं।