Credit Card Rules : SBI क्रेडिट कार्ड के नियमो में आज हो रहे है बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

NEWS TV HINDI, DELHI : ग्राहकों को एक ईमेल में, SBI कार्ड और भुगतान सेवाओं ने कहा कि SBI कार्ड पर दरों को 17 मार्च 2023 तक संशोधित किया जाएगा। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज की ओर से ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है, ‘कृपया ध्यान दें कि आपके एसबीआई कार्ड पर शुल्क 17 मार्च 23 से संशोधित किए जाएंगे।’
UPI के माध्यम से रुपे क्रेडिट कार्ड पाएं
हाल ही में केनरा बैंक ने NPCI के सहयोग से BHIM ऐप का उपयोग करके UPI के माध्यम से रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, बैंक के सभी ग्राहक अपने सक्रिय रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं और कार्ड के भौतिक उपयोग के बिना मर्चेंट भुगतान कर सकते हैं, जैसा कि खाता-आधारित यूपीआई लेनदेन(UPI Transaction) होता है।
क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया मौजूदा खाता लिंकिंग प्रक्रिया के समान है, और ग्राहकों को लिंकिंग के लिए खाता सूचीकरण के दौरान केनरा क्रेडिट कार्ड का चयन करना चाहिए। यूपीआई लेनदेन के लिए लागू लेनदेन सीमा रुपे क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का उपयोग करके यूपीआई भुगतान के लिए जारी रहेगी।