News hindi tv

DA hike : इस राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सैलरी में होगा तगड़ा इज़ाफ़ा

DA hike News : आप भी सरकारी कर्मचारी है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के DA में 10 प्रतिशत जितना इज़ाफ़ा किया हैं। जानिए पूरी जानकारी...
 | 
DA hike : इस राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सैलरी में होगा तगड़ा इज़ाफ़ा

NEWS HINDI TV, DELHI: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार (UP Government) ने अपने कुछ कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% हो चुका है. सरकार के इस ऐलान के बाद करीब 12000 कर्मचारियों ने खुशी जताई है. 


इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला काफी समय से चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद आया है. रोडवेज कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से कर रहे थे. सरकार के इस फैसले से 12 हजार कर्मचारियों (Employees of UP) को सीधा लाभ होगा. अब इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर (Employees Salary Hike) आएगी. बता दें कि इससे पहले इन कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था. 

सरकार पर पड़ेगा इतना भार:

परिवहन निगम के PRO अजीत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का 10 फीसदी डीए बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से राज्य पर 7.5 से 8 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च का भार पड़ेगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान यूपी परिवहन विभाग की ओर से किया गया है. बता दें कि जो कर्मचारी DA का लाभ ले रहे हैं, उनके मूल वेतनमान के आधार पर 3,000 रुपये से 15,000 रुपये तक का वेतन शामिल है. 

वेस्‍ट बंगाल ने भी बढ़ाया डीए:

यूपी सरकार से पहले पश्चिम बंगाल ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में इजाफे (DA Hike) का तोहफा दिया था. वेस्‍ट बंगाल सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए DA में 4% का इजाफा किया है. राज्‍य सरकार के इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 फीसदी हो गया है. इससे पहले कर्मचारियों को 10 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. 

केंद्रीय कर्मचारियों को भी जल्दी  मिलेगा तोहफा:

उम्‍मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार कभी भी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान कर सकती है. सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर सरकार 4 फीसदी डीए बढ़ाती है तो कर्मचारियों का कुल डीए 50 फीसदी हो जाएगा.