News hindi tv

DA Salary Hike News: कर्मचारियों को अगले हफ्ते मिलेगा डीए और सैलरी हाइक का लाभ, आ गई खुशखबरी

7th Pay Commission News : कर्मचारियों को जल्द ही डीए और सैलरी हाइक का लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। आइए नीचे खबर में जानते है सातवें वेतन आयोग को लेकर क्या है अपडेट
 | 
DA Salary Hike News: कर्मचारियों को अगले हफ्ते मिलेगा डीए और सैलरी हाइक का लाभ, आ गई खुशखबरी

News Hindi TV: दिल्ली, केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को महंगाई भत्ते के लिए अब ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते कर्मचारियों के डीए (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। पहले कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी।

इसके बाद सरकार की तरफ से डीए हाइक (DA Hike) की घोषणा होगी। अगले हफ्ते 15 मार्च को पीएम मोदी की अगुआई में कैबिनेट की मीटिंग होगी।पहली छमाही यानी जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) की घोषणा होनी है। साथ ही केंद्र सरकार के पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) भी बढ़ेगी। देश में करीब 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी हैं। कोरोना काल के दौरान जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच के 18 महीनों का डीए अभी भी कर्मचारियों को नहीं मिला है।


42 फीसदी पहुंचेगा डीए

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में इजाफा महंगाई को देखते हुए होता है। जितनी ज्यादा महंगाई होती है, उतना ही ज्यादा डीए बढ़ता है। यह महंगाई इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) होती है। इसे देखते हुए इस बार डीए 4.23 फीसदी बढ़ना चाहिए। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि सरकार दशमलव के बाद की संख्या को इग्नोर कर देती है। ऐसे में इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी है। 4 फीसदी बढ़ने पर यह 42 फीसदी हो जाएगा।


इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

मान लीजिए किसी केंद्र सरकार के कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी 18,000 रुपये महीना है। 38 फीसदी डीए के हिसाब से वह वर्तमान में 6,840 रुपये महंगाई भत्ता पा रहा है। इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपये बनेगा। इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपये बेसिक वेतन वाले कर्मचारी को 7,560 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा। आइए समझते हैं-

कर्मचारी की बेसिक सैलरी है- 18,000 रुपये महीना
मौजूदा 38% के हिसाब से मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 38 /100 = 6,840
मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता: 6,840 x 12= 82,080
डीए वृद्धि के बाद मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 42 / 100 = 7560
डीए वृद्धि के बाद सालाना महंगाई भत्ता: 7560x 12= 90,720