News hindi tv

FD में 1 लाख निवेश पर सीधे 59,911 रुपये का मुनाफा, हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट स्कीम शुरू

FD Rates : अगर आप भी अपनी एफडी पर तगड़ा मुनाफा पाना चाहते है तो ये खबर आपके बड़े फायदे की है। दरअसल इस बैंक की एफडी में 1 लाख निवेश पर सीधे 59,911 रुपये का मुनाफा मिल रहा है... स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े। 
 
 | 
FD में 1 लाख निवेश पर सीधे 59,911 रुपये का मुनाफा, हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट स्कीम शुरू

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर बिना रिस्क के बढ़िया रिटर्न कमाने की इच्छा रखने वाले निवेशकों को सूर्योदय बैंक हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट (Highest FD Rates) के साथ एफडी स्कीम लाया है. बैंक 5 साल के टेन्योर वाली एफडी पर सीधे 9.6 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. इस ब्याज दर के साथ यदि कोई निवेशक 1,00,000 रुपये का निवेश करता है तो उसे सीधे 59,911 का मुनाफा हासिल होगा.

सूर्योदय बैंक की नई ब्याज दरें 5 मई से लागू-


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Bank FD Rates) ने अपने ग्राहकों को अधिक मुनाफा कमाने का मौका देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ाते हुए 5 मई से प्रभावी कर दिया है. बैंक की एफडी स्कीम्स पर 2 करोड़ से कम की राशि निवेश की जा सकती है. बैंक के अनुसार निवेशकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर एफडी में निवेश का मौका दिया जा रहा है. बैंक सामान्य नागरिकों को 5 साल के लिए एफडी में निवेश करने पर सर्वाधिक 9.10 फीसदी ब्याज दर दे रहा है तो वहीं सेम टेन्योर पर सीनियर सिटीजंस को 9.60 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है.
 

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस एफडी ब्याज दर लिस्ट-


- 9 माह से अधिक से 1 वर्ष से कम टेन्योर पर निवेश करने सामान्य ग्राहकों को 6.00% और सीनियर सिटीजंस को 6.50% ब्याज दर.
- 1 वर्ष के टेन्योर पर निवेश करने वाले सामान्य नागरिकों को 6.85% और सीनियर सिटीजंस के लिए 7.35% ब्याज दर.
- 5 साल से 10 साल तक निवेश करने वाले नागरिकों के लिए 7.25% और सीनियर सिटीजंस के लिए 7.75% ब्याज दर.
- 2 वर्ष से अधिक 998 दिन तक सामान्य नागरिकों को 7.51% और सीनियर सिटीजंस के लिए 8.01% ब्याज दर.
- 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के निवेश पर सामान्य नागरिकों के लिए 8.50% और सीनियर सिटीजंस के लिए 9.00% ब्याज दर.
 - 999 दिन के लिए निवेश पर सामान्य नागरिकों को 9.00% और सीनियर सिटीजंस के लिए 9.50% ब्याज दर.
- 5 साल के लिए निवेश करने वाले सामान्य नागरिकों को 9.10% और सीनियर सिटीजंस के लिए 9.60% ब्याज दर.

1 लाख निवेश पर 59,911 का मुनाफा-


सूर्योदय बैंक की 5 साल वाली एफडी में यदि कोई सीनियर ग्राहक 1 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे 9.6 फीसदी ब्याज दर के साथ सीधे 59,911 रुपये का मुनाफा होता है. जबकि, टेन्योर पूरा होने पर मिलने वाली रकम बढ़कर 1,59,911 रुपये हो जाएगी. वहीं, सामान्य नागरिकों को सेम टेन्योर पर 9.10 फीसदी ब्याज दर के साथ 56,816 मुनाफा होता है और उन्हें कुल निवेश रकम 1 लाख रुपये की जगह रिटर्न में 1,56,816 रुपये की राशि मिलती है.